सारणः छ्परा में लॉक डाउन के दौरान मरहौरा के विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने राज्य सरकार से मांग किया है. उन्होंने कहा है कि मै मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करता हूं की आपदा की इस घड़ी में बिहार मे रहने वाले सभी दैनिक मजदूरों और गरीब लोगों के ऋण माफ किया जाए. सबसे ज्यादा परेशानी माइक्रो फाइनेंस से जुड़े हुये गरीबों की है. इस आपदा की घड़ी मे उनके ऋण को पूरी तरह से माफ किया जाए. जब तक लॉक डाउन है और उसके बाद भी इसे रोका जाए. ताकि इन गरीबों को राहत मिल सके.
विधायक ने राज्य सरकार से की मांग
वहीं, छ्परा के मरहौरा विधायक ने कहा कि माइक्रो फाइनेंस कम्पनी को और नये लोगों को ऋण मुहैया कराया जाए. ताकि वहीं छात्रों को तीन महिने का फिस भी पूरी तरह माफ किया जाए. ताकि गरीब और अन्य लोगों को भी राहत महसूस हो. किसानों और अन्य लोगों के बिजली बिल को भी पूरी तरह से माफ किया जाए.
गरीबों के ऋण को किया जाए माफ
वहीं, विधायक ने कहा कि अभी लॉक डाउन की स्थिति में और उसके बाद भी आने वालों समय में यह स्थिति बढ़ सकती है और इससे सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब परिवार ही हो रहा है. इसलिये मै मुख्यमंत्री से यह मांग करता हूं कि जब तक स्थिति मे पूरी तरह से सुधार नहीं हो जाता और हालात सामान्य नहीं हो जाता है. तब तक गरीबों और मजदूर किसानों के सभी तरह के ऋण को पूरी तरह से माफ किया जाए और उन्हे नये ऋण भी उपलब्ध कराया जाए.