सारण(छपरा): लोकतंत्र के महापर्व पर बिहार विधानसभा के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. वहीं, बुधवार को पांचवे दिन छपरा में 22 व्यक्तियों ने नामांकन किया है. इस दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन नहीं हो रहा है और उम्मीदवार और उनके समर्थक कोविड-19 के निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं. हालांकि, सारण पुलिस की ओर से काफी चौकसी बरती गई है. इसके बाद भी उम्मीदवार और उनके समर्थकों की ओर से कोविड-19 के दिशा निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं.
हजारों की संख्या में पहुंचे समर्थक
वहीं, बुधवार को एक उम्मीदवार की ओर से लगभग हजारों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ नामांकन स्थल तक गए. इनके साथ नामांकन केंद्र तक पहुंची भीड़ ने पूरी तरह से सरकार के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया. पुलिस ने नामांकन केंद्र के पास भीड़ लगा रहे लोगों पर हल्का बल प्रयोग भी किया और इससे काफी भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. हालांकि, बाद में स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया. नामांकन करने वाले सभी उम्मीदवारों ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अपने-अपने क्षेत्र के विकास की होगी. इसके साथ ही 1 महीने से वर्तमान विधायक धूमल सिंह उर्फ रंजन सिंह की पत्नी सीता देवी ने नामांकन किया. उनका कहना है की क्षेत्र की जनता उनके साथ है और विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इसके साथ ही छपरा विधानसभा क्षेत्र से राजद गठबंधन के उम्मीदवार रणधीर सिंह ने अपना नामांकन पत्र भरा है.
दसों विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल
छपरा सदर सीट से राजद के उपाध्यक्ष सुनील राय की ओर से निर्दलीय पर्चा दाखिल किया गया. वहीं, छपरा जिले के दसों विधानसभा सीट से आज तक कुल 22 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. जिसमें एक बार से दो प्रत्याशी जिसमें एक प्रत्याशी जनता दल यूनाइटेड और एक निर्दलीय, मांझी से तीन उम्मीदवार, बनियापुर से एक उम्मीदवार, तरैया से पांच उम्मीदवार, मरहौरा से एक उम्मीदवार, छपरा से 2 उम्मीदवार, गरखा से 1, अमनौर से 2, परसा से 2 और सोनपुर से तीन उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया.