सारण (छपरा): महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बनियापुर प्रखंड के अंतर्गत भूमिहारा में लगभग एक किलोमीटर लंबी पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति और समाज के विकास के लिए सड़क महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है. सुदृढ़ सड़कों के माध्यम से विकास कार्यो को गति मिलती है.
''मेरा प्रयास रहता है कि लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कोई भी सड़क जर्जर और अधूरा न रहे''-जर्नादन सिंह सिग्रीवाल, सांसद
73 लाख की लागत
पीसीसी सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनायी जा रही है. जो भूमिहारा गांव के हनुमान मंदिर, अनसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति टोला से होते हुए बारोपुर नदी तक जाएगी. 73 लाख की लागत से बनने वाली 925 मीटर लंबी सड़क निर्माण से हजारों लोगों को सीधे तौर पर आवागमन का लाभ मिलेगा. वहीं सांसद ने नाड़ियल फोर कर विधिवत सड़क का शिलान्यास किया.