ETV Bharat / state

छपरा: शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ सोनपुर प्रखंड प्रमुख का चुनाव, मधु हुई विजयी

छपरा के सोनपुर प्रखंड प्रमुख का चुनाव बुधवार को संपन्न हुआ, जिसमें मधु को जीत हासिल हुई है. राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सभी नियमों को पालन करते हुए चुनाव संपन्न कराया गया.

etv bharat
प्रखंड प्रमुख का चुनाव शांतिपूर्वक हुआ संपन्न.
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 6:23 AM IST

छपरा: जिले के सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में बुधवार को अनुमंडलीय सभागार में प्रखंड प्रमुख का चुनाव विधिवत शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इसमें कुल 27 सदस्यों ने उपस्थित होकर अपने मतों का प्रयोग किया, जबकि मनोरमा देवी अनुपस्थित रहीं. वहीं दो मृत्य सदस्य का पद भी रिक्त है.

अनुमंडल पदाधिकारी ने दी जानकारी
इस बात की जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड प्रमुख के चुनाव में राजकुमारी शर्मा पति मंटू शर्मा 14 मत प्राप्त की, जो गंगाजल पंचायत के ग्राम बबुरवानी पहलेजा सोनपुर की रहने वाली हैं. मधु कुमारी पति सुबोध सिंह 16 भरपुरा भाग 2 ग्राम भरपुरा की निवासी है.

कुल मत डाले गए 27
अनुमंडल पदाधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि कुल 27 मत डाले गए, जिसमें मधु कुमारी के पक्ष में 14 और राजकुमारी शर्मा के पक्ष में 13 मत डाले गए. मधु कुमारी प्रमुख पद के लिए निर्वाचित घोषित की गई. सभी निर्वाचन प्रक्रिया प्रेक्षक अपर समाहर्ता भरत भूषण प्रसाद विभागीय जांच की उपस्थिति में शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न हुआ.

सभी नियमों को पालन करते हुए संपन्न हुआ चुनाव
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजेता मधु कुमारी को प्रमाण पत्र अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रदान कर दिया गया. इस अवसर पर बड़े पैमाने पर महिला एवं पुरुष पुलिस की व्यवस्था की गई थी. अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर सुनील कुमार ने यह भी बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सभी नियमों को पालन करते हुए बुधवार को दिन चुनाव संपन्न कराया गया.

क्षेत्र के विकास में सदैव रहूंगी तत्पर
विजय प्राप्त करने के बाद प्रमुख पद के लिए निर्वाचित घोषित मधु कुमारी ने पत्रकारों को बताया कि यह हमारी जीत नहीं बल्कि सोनपुर क्षेत्र की महिलाओं की जीत है. अब वह समय नहीं रह गया है कि महिलाएं पुरुष से किसी भी क्षेत्र में एक कदम पीछे नहीं है. हर महिला मदर टेरेसा, झांसी की रानी, इंदिरा गांधी जैसे महिलाओं के याद करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का काम करती है. मैं सोनपुर प्रखंड क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दूंगी. जाति धर्म से ऊपर उठ कर क्षेत्र के विकास में सदैव तत्पर रहूंगी. मैं किसी के प्रभाव में आए हुए सरकार का जो भी योजनाएं हैं उन तमाम योजनाओं को ईमानदारी के साथ उसका पालन करते हुए कार्य करूंगी.

etv bharat
सोनपुर प्रमुख बनी मधु.

सोच समझकर मतदाताओं ने चुना है प्रमुख के पद पर
इस मौके पर उपस्थित उप प्रमुख श्यामबाबू ने कहा कि यह जनता की जीत है और नव निर्वाचित प्रमुख पर काफी उम्मीदें हैं. हर क्षेत्र में विकास के लिए तत्पर रहेगी और जहां तक सहयोग की आवश्यकता होगी मैं इनके साथ हूं और इनके हर विकासात्मक कार्य में मैं सहयोग करूंगा. उप प्रमुख ने यह भी कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इस पद पर पढ़ी-लिखी महिला को सोच समझकर मतदाताओं ने प्रमुख के पद पर चुना है. इनमें वह हर गुण है, जो एक प्रखंड प्रमुख में होना चाहिए.

छपरा: जिले के सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में बुधवार को अनुमंडलीय सभागार में प्रखंड प्रमुख का चुनाव विधिवत शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इसमें कुल 27 सदस्यों ने उपस्थित होकर अपने मतों का प्रयोग किया, जबकि मनोरमा देवी अनुपस्थित रहीं. वहीं दो मृत्य सदस्य का पद भी रिक्त है.

अनुमंडल पदाधिकारी ने दी जानकारी
इस बात की जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड प्रमुख के चुनाव में राजकुमारी शर्मा पति मंटू शर्मा 14 मत प्राप्त की, जो गंगाजल पंचायत के ग्राम बबुरवानी पहलेजा सोनपुर की रहने वाली हैं. मधु कुमारी पति सुबोध सिंह 16 भरपुरा भाग 2 ग्राम भरपुरा की निवासी है.

कुल मत डाले गए 27
अनुमंडल पदाधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि कुल 27 मत डाले गए, जिसमें मधु कुमारी के पक्ष में 14 और राजकुमारी शर्मा के पक्ष में 13 मत डाले गए. मधु कुमारी प्रमुख पद के लिए निर्वाचित घोषित की गई. सभी निर्वाचन प्रक्रिया प्रेक्षक अपर समाहर्ता भरत भूषण प्रसाद विभागीय जांच की उपस्थिति में शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न हुआ.

सभी नियमों को पालन करते हुए संपन्न हुआ चुनाव
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजेता मधु कुमारी को प्रमाण पत्र अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रदान कर दिया गया. इस अवसर पर बड़े पैमाने पर महिला एवं पुरुष पुलिस की व्यवस्था की गई थी. अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर सुनील कुमार ने यह भी बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सभी नियमों को पालन करते हुए बुधवार को दिन चुनाव संपन्न कराया गया.

क्षेत्र के विकास में सदैव रहूंगी तत्पर
विजय प्राप्त करने के बाद प्रमुख पद के लिए निर्वाचित घोषित मधु कुमारी ने पत्रकारों को बताया कि यह हमारी जीत नहीं बल्कि सोनपुर क्षेत्र की महिलाओं की जीत है. अब वह समय नहीं रह गया है कि महिलाएं पुरुष से किसी भी क्षेत्र में एक कदम पीछे नहीं है. हर महिला मदर टेरेसा, झांसी की रानी, इंदिरा गांधी जैसे महिलाओं के याद करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का काम करती है. मैं सोनपुर प्रखंड क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दूंगी. जाति धर्म से ऊपर उठ कर क्षेत्र के विकास में सदैव तत्पर रहूंगी. मैं किसी के प्रभाव में आए हुए सरकार का जो भी योजनाएं हैं उन तमाम योजनाओं को ईमानदारी के साथ उसका पालन करते हुए कार्य करूंगी.

etv bharat
सोनपुर प्रमुख बनी मधु.

सोच समझकर मतदाताओं ने चुना है प्रमुख के पद पर
इस मौके पर उपस्थित उप प्रमुख श्यामबाबू ने कहा कि यह जनता की जीत है और नव निर्वाचित प्रमुख पर काफी उम्मीदें हैं. हर क्षेत्र में विकास के लिए तत्पर रहेगी और जहां तक सहयोग की आवश्यकता होगी मैं इनके साथ हूं और इनके हर विकासात्मक कार्य में मैं सहयोग करूंगा. उप प्रमुख ने यह भी कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इस पद पर पढ़ी-लिखी महिला को सोच समझकर मतदाताओं ने प्रमुख के पद पर चुना है. इनमें वह हर गुण है, जो एक प्रखंड प्रमुख में होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.