ETV Bharat / state

सारण: मां अम्बिका भवानी के दर्शन को उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, पूजन कर मांगी मनोकामना - सनातन धर्मावलंवियो

श्रावण पूर्णिमा पर मां अम्बिका की पूजा के लिए सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. वहीं, छपरा-पटना मुख्यमार्ग से मंदिर परिसर तक की गई सजावट श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रही.

भक्तों ने विधि-विधान और मंत्रोंचारण के साथ हवन-पूजन किया
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 3:13 AM IST

सारण: जिले के आमी सारण में स्थित शक्ति सिद्ध पीठ अम्बिका भवानी मंदिर बिहार के प्रमुख मंदिरों में से एक है. यह मंदिर गंगा नदी के तट पर स्थित है. जहां श्रावण पूर्णिमा पर मां की पूजा करने के लिए सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. वहीं, छपरा-पटना मुख्यमार्ग से मंदिर परिसर तक की गई सजावट श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रही.

saran
भक्तों ने विधि-विधान और मंत्रोंचारण के साथ हवन-पूजन किया

मंत्रोंचारण के साथ हुआ हवन-पूजन
बतादें कि मंदिर में हर साल श्रावण पूर्णिमा पर विश्व की रक्षा और जन कल्याण के लिए वार्षिक पूजनोत्सव का आयोजन किया जाता है. वहीं, मां अम्बिका भवानी की दर्शन के लिए श्रद्धालु घंटो तक कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इन्तजार करते रहे. भक्तों ने विधि-विधान और मंत्रोंचारण के साथ हवन-पूजन किया. वहीं, पूजा के दौरान बैंड बाजा और डंका की आवाज घंटो देर तक गूंजती रही.

saran
पूजा के दौरान बैंड बाजा और डंका की आवाज घंटो देर तक गूंजती रही

बकरों की बली
मंदिर में भक्तो ने यज्ञ और हवन कर जन कल्याण और सनातन धर्मावलंवियो की सुख शान्ति और समृद्धि के लिए प्रार्थना कर मंगलकामनाए मांगी. श्रद्धालुओं ने विशेष हवन के माध्यम से मां अम्बिका और भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रार्थना की. पूजा में शामिल हजारों श्रद्धालुओं और ग्रामीणों के सहयोग से विशेष प्रसाद भोग चढ़ाया गया. वहीं, वार्षिक पूजन पर मां को दो बकरों का चढ़ावा भी चढ़ाया गया. वहीं, एक को जीवनदान दिया और एक की बली चढ़ाई गई.

श्रावण पूर्णिमा पर मां अम्बिका की पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही

सारण: जिले के आमी सारण में स्थित शक्ति सिद्ध पीठ अम्बिका भवानी मंदिर बिहार के प्रमुख मंदिरों में से एक है. यह मंदिर गंगा नदी के तट पर स्थित है. जहां श्रावण पूर्णिमा पर मां की पूजा करने के लिए सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. वहीं, छपरा-पटना मुख्यमार्ग से मंदिर परिसर तक की गई सजावट श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रही.

saran
भक्तों ने विधि-विधान और मंत्रोंचारण के साथ हवन-पूजन किया

मंत्रोंचारण के साथ हुआ हवन-पूजन
बतादें कि मंदिर में हर साल श्रावण पूर्णिमा पर विश्व की रक्षा और जन कल्याण के लिए वार्षिक पूजनोत्सव का आयोजन किया जाता है. वहीं, मां अम्बिका भवानी की दर्शन के लिए श्रद्धालु घंटो तक कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इन्तजार करते रहे. भक्तों ने विधि-विधान और मंत्रोंचारण के साथ हवन-पूजन किया. वहीं, पूजा के दौरान बैंड बाजा और डंका की आवाज घंटो देर तक गूंजती रही.

saran
पूजा के दौरान बैंड बाजा और डंका की आवाज घंटो देर तक गूंजती रही

बकरों की बली
मंदिर में भक्तो ने यज्ञ और हवन कर जन कल्याण और सनातन धर्मावलंवियो की सुख शान्ति और समृद्धि के लिए प्रार्थना कर मंगलकामनाए मांगी. श्रद्धालुओं ने विशेष हवन के माध्यम से मां अम्बिका और भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रार्थना की. पूजा में शामिल हजारों श्रद्धालुओं और ग्रामीणों के सहयोग से विशेष प्रसाद भोग चढ़ाया गया. वहीं, वार्षिक पूजन पर मां को दो बकरों का चढ़ावा भी चढ़ाया गया. वहीं, एक को जीवनदान दिया और एक की बली चढ़ाई गई.

श्रावण पूर्णिमा पर मां अम्बिका की पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही
Intro:बिहार के प्रसिद्ध मंदिरो में प्रसिद्ध आमी सारण में स्थित शक्ति सिद्ध पीठ अम्विका भवानी मंदिर में श्रावण पूर्णिमा पर माँ की पूजा अर्चना को लेकर अहले सुबह से ही हजारो श्रद्धालुओं की जैन शैलाब जुट गई।गंगा नदी के तट पर बिराजमान माँ अम्बिका भवानी की पूजा अर्चना के लिए छापर पटना मुख्यमार्ग से मंदिर परिसर तक सजावट आकर्षक का केंद्र बना रहा।पूजा के लिए बैंड बाजा डंका की आवाज घंटो देर तक गूंजती रही।



Body:विश्व की रक्षा व जनकल्यान हेतु वार्षिक पूजनोत्सव का आयोजन किया जाता है।माँ अम्बिका भवानी की दर्शन के लिए घंटो देर तक श्रद्धालु कतार में खड़े होकर अपनी बाड़ी का इन्तजार करते रहे।शक्ति पीठ के भक्तो ने बिधि बिधान और मंत्रोउचरण के साथ हवन किया गया।माँ अम्विका भवानी की पूजन व आरती के सांथ ही वार्षिक पूजन की शुभरम्भ किया गया।

Conclusion:मंदिर में भक्तो ने यज्ञ मंडप के हवण कर जन कल्याण और सनातन धर्मावलंवियो की लंबी आयु सुख शान्ति व समृद्धि के लिए प्रार्थना किया।विशेष हवन के माध्यम से जगत जननी माँ जगदमविका व भगवान शिव को प्रसन्न करने हेतु प्रार्थना की गई।पूजा अर्चना में शामिल हजारों श्रद्धालुओं तथा ग्रामीणों के सहयोग से विशेष प्रसाद भोग अर्पित किया गया।वार्षिक पूजन पर दो बक़रा एक का जीवनदान दिया गया।और एक का बली चढाया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.