छपरा: बिहार के छपरा में शराब की बड़ी खेप बरामद (Large consignment of liquor recovered in Chapra) हुई है.जहरीली शराब से इतने लोगों की मौत के बाद भी यहां शराब की खरीद-बिक्री पर लगाम नहीं लग पा रहा है. पुलिस और उत्पाद विभाग दोनों लगातार शराब को लेकर सघन जांच व छापेमारी कर रही है. फिर भी शराब माफियाओं पर इसका कोई असर नहीं हैं. जयप्रभा सेतु चेक पोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम ने सिताबदियारा से 134 पेटी शराब बरामद की है.
ये भी पढ़ेंः छपरा में शराब लदी पिकअप जब्त, पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा
बड़े पैमाने पर बिहार में हो रही तस्करीः बिहार में शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर जारी है और बिहार के बगल के प्रदेशों से बिहार में बड़े पैमाने पर शराब की खेप लाई जा रही है. इसे बिहार में खपाए जाने में शराब माफिया पूरी तरह से लगे हुए हैं. रविवार को भी यूपी से बड़ी मात्रा में शराब की खेप बिहार में पहुंचाई जा रही थी. इसे नदी के सहारे यहां लाने की तैयारी की गई थी. इसकी सूचना मिलने पर जिले के मांझी के जयप्रभा सेतु पर तैनात उत्पाद विभाग की पुलिस टीम ने छापेमारी शुरू की.
दियारा से 134 पेटी अंग्रेजी शराब बरामदः उत्पाद विभाग ने छापेमारी में मांझी से आठ किमी दूर रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिताबदियारा से 134 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. उत्पाद विभाग के पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिताबदियारा के समीप सरयू नदी के दियारा में झाड़ी में तस्करों ने बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब छुपाकर रखी है. उसे नाव के सहारे नदी पार कर छपरा शहर में ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. इस सूचना के बाबत पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर 134 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त कर ली. पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग ₹16 लाख रुपए है. उत्पाद विभाग की सक्रियता से तस्करों व शराबियों में हड़कम्प व्याप्त है.