ETV Bharat / state

Chapra News: मुर्गी का दाना लदे वैन से शराब बरामद, मौके से भाग निकला गाड़ी का ड्राइवर

छपरा में एक पिकअप वैन में मुर्गियों के दाने के बीच छुपाकर शराब की तस्करी की जा रही थी. हालांकि समय रहते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब को जब्त कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Liquor recovered from van loaded with chicken feed
Liquor recovered from van loaded with chicken feed
author img

By

Published : May 10, 2023, 2:43 PM IST

छपरा: बिहार में शराबबंदी के बावजूद अन्य राज्यों से बड़ी मात्रा में शराब चोरी छिपे लाई जा रही है. सारण उत्पाद विभाग की टीम द्वारा ऐसे वाहनों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. छपरा में उत्पाद विभाग की टीम को एक और सफलता मिली है. सारण जिले के माझी चेक पोस्ट पर मुर्गी का दाना लदे पिकअप वैन से बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई है.

पढ़ें- Gopalganj News: गोपालगंंज में नदी के रास्ते शराब की तस्करी, नाव से 29 कार्टन शराब बरामद, देखें VIDEO

मुर्गी का दाना लदे वैन से शराब बरामद: इस बात की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि सारण जिले मांझी स्थित चेक पोस्ट पर जब चेकिंग हो रही थी, उसी दौरान एक पिकअप वैन नंबर यूपी 60 AT 6499 को रोका गया. वैन में मुर्गी का दाना लदा हुआ था. उसे रोक कर चेक किया गया तो उक्त पिअकप वैन से काफी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया गया है. इस बीच उक्त पिअकप वैन को चला रहा ड्राइवर वहां से फरार हो गया.

"उक्त पिकप वैन में ऊपर मुर्गी का दाना लदा हुआ था, जबकि अंदर शराब थी. इसे जब हैंड स्कैनर से चेक किया गया तो बड़ी मात्रा में शराब की पुष्टि हुई. बरामद शराब की कीमत लगभग साढ़े सात लाख रुपए के आस पास है. इसमें बड़ी मात्रा में बीयर 10कार्टून, 8पीएम टेट्रा पैक 25 कार्टून और आफिसर च्वाइस व्हिस्की 345 कार्टून को जब्त किया गया है."- रजनीश, उत्पाद अधीक्षक, सारण

जहरीली शराब कांड के बाद प्रशासन चौंकना: छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसके बावजूद शराब की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. तस्कर शराब को यहां से वहां पहुंचाने के लिए कई तरह के हथकंड अपनाते हैं. उत्पाद विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

छपरा: बिहार में शराबबंदी के बावजूद अन्य राज्यों से बड़ी मात्रा में शराब चोरी छिपे लाई जा रही है. सारण उत्पाद विभाग की टीम द्वारा ऐसे वाहनों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. छपरा में उत्पाद विभाग की टीम को एक और सफलता मिली है. सारण जिले के माझी चेक पोस्ट पर मुर्गी का दाना लदे पिकअप वैन से बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई है.

पढ़ें- Gopalganj News: गोपालगंंज में नदी के रास्ते शराब की तस्करी, नाव से 29 कार्टन शराब बरामद, देखें VIDEO

मुर्गी का दाना लदे वैन से शराब बरामद: इस बात की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि सारण जिले मांझी स्थित चेक पोस्ट पर जब चेकिंग हो रही थी, उसी दौरान एक पिकअप वैन नंबर यूपी 60 AT 6499 को रोका गया. वैन में मुर्गी का दाना लदा हुआ था. उसे रोक कर चेक किया गया तो उक्त पिअकप वैन से काफी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया गया है. इस बीच उक्त पिअकप वैन को चला रहा ड्राइवर वहां से फरार हो गया.

"उक्त पिकप वैन में ऊपर मुर्गी का दाना लदा हुआ था, जबकि अंदर शराब थी. इसे जब हैंड स्कैनर से चेक किया गया तो बड़ी मात्रा में शराब की पुष्टि हुई. बरामद शराब की कीमत लगभग साढ़े सात लाख रुपए के आस पास है. इसमें बड़ी मात्रा में बीयर 10कार्टून, 8पीएम टेट्रा पैक 25 कार्टून और आफिसर च्वाइस व्हिस्की 345 कार्टून को जब्त किया गया है."- रजनीश, उत्पाद अधीक्षक, सारण

जहरीली शराब कांड के बाद प्रशासन चौंकना: छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसके बावजूद शराब की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. तस्कर शराब को यहां से वहां पहुंचाने के लिए कई तरह के हथकंड अपनाते हैं. उत्पाद विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.