छपरा: बिहार के छपरा के मशरक में कार से 186 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद (Liquor case in Chapra) की गई है. मशरक थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने स्थानीय महाराणा प्रताप चौक पर लग्जरी कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब तस्करों और शराबियों के हौसले बुलंद हैं. यही वजह है आए दिन शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं.
पढ़ें-छपरा शराब कांड: जगदीशपुर गांव में छापेमारी कर बरामद की गई शराब और स्प्रिट, मकेर थानाध्यक्ष सस्पेंड
"गुप्त सूचना मिली कि अवैध शराब की डिलीवरी होने वाली है. जिस पर दारोगा राजेश रंजन और एएलटीएफ टीम में जमादार अजय कुमार सिंह की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ महाराणा प्रताप चौक की घेराबंदी की गई, वहां से पटना के नंबर वाली एक लग्जरी कार को पकड़ा गया."- रितेश कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष
186 लीटर अग्रेजी शराब बरामद: जांच के क्रम में लग्जरी कार से 186 लीटर अग्रेजी शराब बरामद की गई है. 1 हजार 20 पीस फ्रूटी पैक में अंग्रेजी शराब मिली है. मौके से पुलिस ने पाटलिपुत्रा कॉलोनी निवासी गंगा गौतम (पिता रजनीश रंजन) के साथ अभिषेक सिंह (पिता कमलेश प्रसाद सिंह) को गिरफ्तार कर लिया है.
बेखौफ शराब तस्कर: बिहार में शराबबंदी है, इसके बावजूद भी अगल-बगल के राज्यों से बड़ी मात्रा में शराब लाकर शराब माफियाओं द्वारा बिहार में सप्लाई कराया जा रहा है. बिहार पुलिस, उत्पाद विभाग और एंटी लिकर टास्क फोर्स द्वारा बड़े पैमाने पर शराब कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी की जा रही है.
पढ़ें: सारण में 3 दिनों में 9 लोगों की संदिग्ध मौत, परिजनों ने माना- 'जहरीली शराब ने ली है जान'