छपरा (सारण): कहने को तो बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है लेकिन गाहे-बिगाहे सूबे से ऐसी तस्वीर आते रहती है जो शराबबंदी की हकीकत की पोल खोल कर रख देती है. ताजा मामला तरैया का है. जहां तैराय थाना क्षेत्र में अनोखा नजारा देखने को मिला जब शराब लदी गाड़ी को चालक छोड़ के भागने लगा तो स्थानीय लोगों ने शराब लूट लिया. फाइनेंस पर निकाली गई गाड़ी टाटा इंडिगो की किस्त न जमा होने पर बैंक रिकवरी स्टाफ ने कार को रोका तो चालक पुलिस को रिकव एजेंट समझ भागने लगा. मशरख-तरैया मेन रोड पर गाड़ी भागते-भागते ड्राइवर तरैया बाजार पहुंच गया. बाजार में भीड़ होने के चलते चालक वाहन छोड़ भाग गया.
ये भी पढ़ें- बीच सड़क पर ही सो गया शराबी.. घंटों शराबबंदी के लिए सीएम नीतीश को कोसता रहा
गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद: मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी टाटा इंडोगो को रिकवरी एजेंट पीछा करते हुए तरैया में पहुंचा तो गाड़ी चालक गाड़ी छोड़ फरार हो चुका था. रिकवरी एजेंट ने गाड़ी की तलाशी ली तो सब भौचक्के हो गए. पूरे गाड़ी में विदेशी शराब भरी हुई थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों को रिकवरी एजेंट की भनक लगते ही शराब लूट लिया गया. किसी को होश ही नहीं रहा कि बिहार में शराब पीना गैर कानूनी है शराब के साथ पकड़े जाएंगे को जेल सकते हैं. जिसको जितना हो सका शराब की बोतल लूटने में लगा रहा.
शराब की मची लूट: घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि पीछा कर पकड़ी गई गाड़ी तो आसपास लोगों की भीड़ जुट गई. जुटी भीड़ रिकवरी एजेंट को पुलिस समझ सहमी रही लेकिन रिकवरी एजेंट द्वारा गाड़ी रोके जाने की बात बता पुलिस को सूचना दिए जाने के क्रम में स्थानीय लोगों ने गाड़ी में लदी शराब पर टूट पड़े. आसपास के लोग शराब लूट कर भागने लगे. भगदड़ और शराब लूट के दौरान पुलिस घटनास्थल पर पहुंच वाहन को जब्त कर थाने लेकर आई. घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले लोगों ने गाड़ी में लदी शराब पर हाथ साफ कर दिया था. हालांकि पुलिस के पहुंचने तक शराब की कुछ बोतलें गाड़ी में बच गई थी जिसे पुलिस जब्त कर थाने लेकर चली गई.
सीएम नीतीश की अपील बेअसर: गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने स्पष्ट किया था कि राज्य सरकार किसी भी हाल में शराबबंदी कानून वापस नहीं लेने वाली है, और इसके लिए और कठोर कदम उठाने की बात भी की थी. लेकिन सरकार ने शराबबंदी को लेकर बेशक कड़े कानून बना लिए हों, मगर हकीकत इससे एकदम उलट है. शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब पकड़ी जा रही है और लोग इसका सेवन भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पटना: बाथरूम के सामान के साथ ट्रक में थी लाखों की अंग्रेजी शराब, पुलिस ने ड्राइवर को यूं दबोचा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP