छपराः शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बनसोई चेक पोस्ट पर उत्तर प्रदेश से तस्करी कर बिहार ला रहे शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया है. शराब की खेप के साथ एक तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तस्करों ने ऑयल टैंकर में खुफिया बॉक्स बनाकर शराब छिपा रखी थी.
इसे भी पढ़ेंः मैनेजमेंट फेल है... सब लापरवाह हैं... कोरोना से नहीं, साहब को कैमरे से लगता है डर!
25 लाख आंकी जा रही कीमत
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से शराब की एक बड़ी खेप बिहार लायी जा रही है. इसके बाद मशरक थाना इलाके में एसएच-73 पर बनसोई गांव के पास आबकारी चेक पोस्ट पर पुलिस ने जाल बिछाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक ऑयल टैंकर में खुफिया बॉक्स में छिपाकर ले जा रहे शराब को बरामद कर लिया है. बरामद की गई शराब की कीमत 25 लाख रुपये आंकी जा रही है.
एक तस्कर भी गिरफ्तार
पुलिस ने शराब की टैंकर के साथ हरियाणा के रोहतक निवासी एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. इस बाबत उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि उन्हें उत्तरप्रदेश की सीमा से अंग्रेज़ी शराब की तस्करी कर छपरा लाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद उत्पाद इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में एक अतिरिक्त टीम का गठन कर बनसोई चेक पोस्ट पर जाल बिछाया गया. और पुलिस को सफलता हाथ लगी.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Corona Update: लहर नहीं, कहर कहिए! नीतीश के मंत्री... 3 IAS...1 IPS को हुआ कोरोना
समस्तीपुर भेजने का था लक्ष्य
पुलिस ने ऑयल टैंकर की जब गहनता से जांच की तो उसमें से खुफिया चैंबर में रखे 137 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में यह पता चला कि टैंकर को सारण जिला के सितलपुर में किसी को सौंप देना था. लेकिन तस्करों के नाकाम कर दिये गए.