सारण: जिले के मांझी विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी सौरभ पाण्डेय ने बुधवार को क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों का रोड शो करके चिराग पासवान के संदेशों को ग्रामीणों के साथ साझा किया. उन्होंने कहा कि मांझी विधानसभा में विकास के लिये हर सम्भव प्रयास करूंगा. माननीय चिराग पासवान जी का अभियान बिहार फस्ट बिहारी फस्ट अभियान के तहत मैं मांझी को नम्बर वन बनाऊंगा. चाहे वो शिक्षा के क्षेत्र में हो रोजगार के क्षेत्र हो.
जदयू भी एडी चोटी का लगा दी है जोर
मांझी विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशियों ने एडी चोटी का जोर लगा दिया है. एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी माधवी सिंह को आज डुमरी गांव में लोगों ने लड्डू से तौला. इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में महिलाओं को जो सम्मान मिला उसका असर गांव-गांव में दिख रहा है. महिलाओं से मिल रहे अपार जन समर्थन से यह साबित हो रहा है कि बिहार की जनता नीतीश कुमार को एक बार पुनः मुख्यमंत्री बनाने का मन बना चुकी हैं.
मढ़ौरा में राजद प्रत्याशी के दफ्तर का उद्धाटन
मढ़ौरा विधानसभा में मंगलवार को पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने राजद प्रत्याशी और वर्तमान विधायक जितेन्द्र कुमार के कार्यालय का उद्धाटन किया. नगर के चीनी मिल में स्थित भवन में राजद कार्यालय के उद्धाटन के उपरांत पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने कहा कि राजद के साथ अकिलियत खड़ा है. इस बार मढ़ौरा में राजद की जीत तय है. वहीं पिछले दस वर्ष से लगातार विधायक रहे जितेन्द्र कुमार राय ने कहा कि उनकी तीसरी बार जीत तय है. पूरे विधानसभा में उनका किया गया कार्य लोगों के सामने है.