ETV Bharat / state

सारण: सरकारी अफसर ही जमीन में कर रहे धांधली, सीओ समेत कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जमीन जमाबंदी मामले में अबतक कई लोगों की जाने जा चुकी हैं,साथ ही हजारों ऐसे मामले हैं जो न्यायालय में लंबित हैं,इसके बावजूद अधिकारियों का मोहभंग भूमाफियाओं से नही गया हैं।

सुबोघ कुमार, पीड़ित
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 10:19 AM IST

सारण: राज्य में भूमाफियाओं का धंधा बढ़ता ही जा रहा है. छपरा में भूमाफियाओं के साथ मिलकर सदर प्रखंड के सीओ और राजस्व कर्मचारी पर जालसाजी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित सुबोध कुमार ने न्यायालय में जालसाजी और परिवाद का मामला दायर किया है. जिले में भूमाफियाओं का अधिकारियों के साथ सांठगांठ के कारण अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है.


जालसाजी का मामला
वार्ड संख्या 23 के निवासी सुबोध कुमार गुप्ता की मां बेदामो देवी के नाम पर सदर प्रखंड के प्रभुनाथ नगर पंचायत के चांदमारी रोड पर14 कट्ठा पांच धुर जमीन थी. जिसे आरोपियों ने जमाबंदी नगर थाना क्षेत्र के बुटनबाड़ी मुहल्ला स्थित निवासी राम प्रसाद के नाम पर कर दिया है,जो कि भूमाफिया राजेश कुमार के दादा हैं।

प्रमंडलीय मुख्यालय सारण,नगर निगम छपरा


पीड़ित को किया जा रहा परेशान
सीओ पंकज कुमार और राजस्व कर्मचारी सैफुदुल्ल्लाह रहमानी ने पीड़ित को बार-बार कार्यालय बुलाकर काफी परेशान किया. जब इतने से बात नहीं बनी तो एक दलाल के माध्यम से उनसे डेढ़ लाख रुपये की मांग की गयी. जब पीड़ित ने पैसे देने में असमर्थता जतायी तब सीओ ने फटकार लगाते हुए भगा दिया.


अधिकारियों पर कसेगा शिकंजा

पीड़ित सुबोध कुमार ने व्यवहार न्यायलय में परिवाद पत्र दायर किया है.परिवाद पत्र के अन्तर्गत सदर प्रखंड के अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, राजस्व कर्मचारी सैफुदुल्ल्लाह रहमानी व भूमाफिया राजेश कुमार पर स्थानीय नगर थाने में भादवी की धारा 420, 467, 468, 471 व 474 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.

सारण: राज्य में भूमाफियाओं का धंधा बढ़ता ही जा रहा है. छपरा में भूमाफियाओं के साथ मिलकर सदर प्रखंड के सीओ और राजस्व कर्मचारी पर जालसाजी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित सुबोध कुमार ने न्यायालय में जालसाजी और परिवाद का मामला दायर किया है. जिले में भूमाफियाओं का अधिकारियों के साथ सांठगांठ के कारण अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है.


जालसाजी का मामला
वार्ड संख्या 23 के निवासी सुबोध कुमार गुप्ता की मां बेदामो देवी के नाम पर सदर प्रखंड के प्रभुनाथ नगर पंचायत के चांदमारी रोड पर14 कट्ठा पांच धुर जमीन थी. जिसे आरोपियों ने जमाबंदी नगर थाना क्षेत्र के बुटनबाड़ी मुहल्ला स्थित निवासी राम प्रसाद के नाम पर कर दिया है,जो कि भूमाफिया राजेश कुमार के दादा हैं।

प्रमंडलीय मुख्यालय सारण,नगर निगम छपरा


पीड़ित को किया जा रहा परेशान
सीओ पंकज कुमार और राजस्व कर्मचारी सैफुदुल्ल्लाह रहमानी ने पीड़ित को बार-बार कार्यालय बुलाकर काफी परेशान किया. जब इतने से बात नहीं बनी तो एक दलाल के माध्यम से उनसे डेढ़ लाख रुपये की मांग की गयी. जब पीड़ित ने पैसे देने में असमर्थता जतायी तब सीओ ने फटकार लगाते हुए भगा दिया.


अधिकारियों पर कसेगा शिकंजा

पीड़ित सुबोध कुमार ने व्यवहार न्यायलय में परिवाद पत्र दायर किया है.परिवाद पत्र के अन्तर्गत सदर प्रखंड के अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, राजस्व कर्मचारी सैफुदुल्ल्लाह रहमानी व भूमाफिया राजेश कुमार पर स्थानीय नगर थाने में भादवी की धारा 420, 467, 468, 471 व 474 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.

Intro:डे प्लान वाली ख़बर हैं
MOJO KIT NUMBER:-577
SLUG:-SADAR C.O PAR F.I.R DARJ
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/SARAN/BIHAR

Anchor:-सुशासन बाबू की सरकार में अधिकारियों के द्वारा भूमाफियाओं के साथ सांठगांठ कर जमीन की जमाबंदी अवैध तरीके से दलालों के नाम करने का गोरखधंधा थमने का नाम नही ले रहा हैं। इसी तरह का मामला प्रमंडलीय मुख्यालय सारण के नगर निगम छपरा का हैं जिसे सदर प्रखंड के अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, राजस्व कर्मचारी महम्मद सैफुदुल्ल्लाह रहमानी व भूमाफिया राजेश कुमार ने आपसी मिलीभगत कर गरीबों के साथ हकमारी करने का मामला सामने आया हैं।


Body:नगर निगम छपरा के वार्ड संख्या 23 के निवासी भगवान प्रसाद के पुत्र सुबोध कुमार गुप्ता ने सदर प्रखंड के सीओ, राजस्व कर्मचारी व भूमाफियाओं पर जालसाजी का मामला व्यवहार न्यायालय में परिवाद दायर कहा है कि मेरी माँ बेदामो देवी के नाम पर सदर प्रखंड के प्रभुनाथ नगर पंचायत के चांदमारी रोड स्थित 14 कट्ठा पांच धुर जमीन की जमाबंदी नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज बुटनबाड़ी मुहल्ला स्थित राम प्रसाद के नाम पर कर दिया गया है जो भूमाफिया राजेश कुमार के दादा हैं।

पीड़ित सुबोध कुमार गुप्ता ने बताया कि फरवरी 2019 में मेरे जमीन की जमाबंदी सदर सीओ पंकज कुमार व राजस्व कर्मचारी सैफुदुल्ल्लाह रहमानी ने भूमाफियाओं के साथ मिलकर राजेश कुमार के दादा राम प्रसाद के नाम कर दिया गया हैं जिसकी जानकारी मुझे मार्च महीने में हुई जब हम अपने जमीन का रशीद कटवाने गए हुए थे।

उसके बाद सैकड़ो बार सीओ व राजस्व कर्मचारी के पास दौड़ते रहे लेकिन लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए मुझें काफ़ी परेशान किया गया उसके बाद एक दलाल के माध्यम से मुझसे डेढ़ लाख रुपये की मांग की गई थी लेकिन पैसे देने में अपनी असमर्थता ब्यक्त की तो मुझे सीओ के पास बुलाकर डांट सुनवाया गया और भगा दिया गया।

उसके बाद मैंने न्यायालय की शरण ली क्योंकि मुझें न्यायालय पर भरोसा हैं और मुझें न्याय जरूर मिलेगा।

byte:-सुबोध कुमार गुप्ता, पीड़ित



किया है जिसे स्थानीय नगर थाने की पुलिस ने इन सभी पर जालसाजी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।




Conclusion:मालूम हो कि सारण जिले में भूमाफियाओं का सांठगांठ जमीन से जुड़े अधिकारियों के साथ होने के कारण अब तक कई लोगों की जान जा चुकी हैं और इसके साथ ही हजारों ऐसे मामले है जो व्यवहार न्यायालय में लंबित हैं इसके बावजूद अधिकारियों का मोहभंग भूमाफियाओं से नही गया हैं।

इस सम्बंध में परिवाद पत्र दायर करने वाले वरीय अधिवक्ता मधुरंजन सिन्हा ने कहा कि परिवाद पत्र के माध्यम से स्थानीय नगर थाने में सदर प्रखंड के अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, राजस्व कर्मचारी सैफुदुल्ल्लाह रहमानी व भूमाफिया राजेश कुमार पर स्थानीय नगर थाने में भादवी की धारा 420, 467, 468, 471 व 474 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

byte:-मधुरंजन सिन्हा, वरीय अधिवक्ता, व्यवहार न्यायालय, छपरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.