सारण: राज्य में भूमाफियाओं का धंधा बढ़ता ही जा रहा है. छपरा में भूमाफियाओं के साथ मिलकर सदर प्रखंड के सीओ और राजस्व कर्मचारी पर जालसाजी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित सुबोध कुमार ने न्यायालय में जालसाजी और परिवाद का मामला दायर किया है. जिले में भूमाफियाओं का अधिकारियों के साथ सांठगांठ के कारण अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है.
जालसाजी का मामला
वार्ड संख्या 23 के निवासी सुबोध कुमार गुप्ता की मां बेदामो देवी के नाम पर सदर प्रखंड के प्रभुनाथ नगर पंचायत के चांदमारी रोड पर14 कट्ठा पांच धुर जमीन थी. जिसे आरोपियों ने जमाबंदी नगर थाना क्षेत्र के बुटनबाड़ी मुहल्ला स्थित निवासी राम प्रसाद के नाम पर कर दिया है,जो कि भूमाफिया राजेश कुमार के दादा हैं।
पीड़ित को किया जा रहा परेशान
सीओ पंकज कुमार और राजस्व कर्मचारी सैफुदुल्ल्लाह रहमानी ने पीड़ित को बार-बार कार्यालय बुलाकर काफी परेशान किया. जब इतने से बात नहीं बनी तो एक दलाल के माध्यम से उनसे डेढ़ लाख रुपये की मांग की गयी. जब पीड़ित ने पैसे देने में असमर्थता जतायी तब सीओ ने फटकार लगाते हुए भगा दिया.
अधिकारियों पर कसेगा शिकंजा
पीड़ित सुबोध कुमार ने व्यवहार न्यायलय में परिवाद पत्र दायर किया है.परिवाद पत्र के अन्तर्गत सदर प्रखंड के अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, राजस्व कर्मचारी सैफुदुल्ल्लाह रहमानी व भूमाफिया राजेश कुमार पर स्थानीय नगर थाने में भादवी की धारा 420, 467, 468, 471 व 474 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.