सारण: जिले में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के 73वां जन्मदिन सादगी के साथ मनाया गया. जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से गरीबों और बेसहारा लोगों को भरपेट खाना खिलाया. आरजेडी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधान परिषद के पूर्व उप सभापति सलीम परवेज ने कहा कि लालू यादव गरीबों के मसीहा हैं. उन्होंने छपरा स्थित अपने आवास पर जन्मदिन के अवसर पर गरीबों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया.
जन्मदिन पर गरीबों को उपलब्ध कराया गया भोजन
सलीम परवेज ने कहा कि कोरोना काल में लालू यादव की दिली इच्छा थी कि उनके जन्मदिन पर केक काटने के बजाय गरीबों को भोजन उपलब्ध कराया जाए. इस अवसर पर पार्टी सुप्रीमो लालू की भावनाओं को ख्याल में रखते हुए गरीबों को भोजन कराया. पार्टी के नेता ने कहा कि गरीबो ने भरपेट भोजन कर यह दुआ की कि लालू यादव दीर्घायु हो और वे जल्द से जल्द रिहा होकर बाहर आएं. उन्होंने कहा कि आज देश के कोने-कोने से बिहार के प्रवासी मजदूर वापस लौट रहे हैं. बिहार लौटे इन प्रवासी भाइयों को रोजगार उपलब्ध कराने और कमजोर तबके के लोगों को रोजी-रोटी उपलब्ध कराने की परेशानी हमारे सामने खड़ी है. लेकिन सीएम नीतीश कुमार इस ओर ध्यान देने के बजाए चुनाव मोड में आ गए हैं.
'जल्द ही जेल से बाहर आएंगे हमारे नेता'
आरजेडी नेता ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रवासियों की समस्याओं को सुलझाने के बजाए सीएम और अन्य नेता लाखों रुपये खर्च कर वर्चुअल रैली कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस पैसे से कितने लोगों को दो वक्त की रोटी मिल जाती. परवेज ने कहा कि राज्य सरकार प्रवासियों को वापस लाने, पुनर्वास का मुद्दा, रोजगार हो या भ्र्ष्टाचार का मुद्दा हो, सभी मोर्चे में नाकाम रही है. राज्य में कानून के राज की जगह अफसर शाही की तानाशाही चल रही है. डबल इंजन की सरकार में जनता कोरोना और भूख की डबल मार सहने को मजबूर है. उन्होंने कहा कि हम सभी जनता और गरीबों के साथ हैं किसी को भी भूखे पेट नहीं सोने दिया जाएगा. उन्होने कहा कि मार्टिन लूथर किंग और नेलशन मंडेला के बाद लालू प्रसाद ही ऐसे नेता है. जिन्हें जनता याद करती है और जल्द ही हमारे नेता जेल से बाहर आएंगे.