हल्द्वानी: आमतौर पर किन्नर लोगों की खुशियों में बधाई देने का काम करते नजर आते हैं, लेकिन आज हम आपकों एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर शायद आप भी चौक जाएंगे. अक्सर शादियों और बच्चों के जन्म पर बधाई मांग कर अपना जीवन चलाने वाले किन्नर, इन दिनों हल्द्वानी मंडी का रुख कर रह हैं. यहां बिहार से आए किन्नर मंडी से पहाड़ी मटर की खरीददारी कर रहे हैं और बिहार में ले जाकर बेच रहे हैं. जिससे ना सिर्फ इनको फायदा हो रहा है, बल्कि हल्द्वानी मंडी से जुड़े कारोबारी किसानों को भी इसका लाभ मिल रहा है.
हल्द्वानी आए ये किन्नर पहाड़ी मटर को यहां से खरीद कर बिहार ले जा रहे हैं और वहां ऊंचे दामों पर बेचकर अपनी आय में इजाफा कर रहे हैं. साथी पहाड़ी मटर को अच्छे दाम में खरीदकर यहां के किसानों की आमदनी में भी इजाफा करा रहे हैं. अभी तक इन किन्नरों द्वारा करीब 500 क्विंटल मटर को हल्द्वानी मंडी से खरीद कर बिहार भेजा जा चुका है. ऐसे में मंडी के व्यापारी काफी खुश नजर आ रहे हैं. क्योंकि उन्हें मटर के दाम अच्छे मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भारत ने आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना, कई लॉन्च पैड तबाह
कुमाऊं की सबसे बड़ी थोक मंडी में इन दिनों पटना से आए पांच किन्नर मटर का कारोबार करने पहुंचे हैं. ये किसानों को मटर का दोगुने से भी अधिक दामों पर खरीद रहे हैं. शुरुआत में मटर 140 रुपये किलो तक खरीदे गए हैं. इसके बाद 120 और अब 100 रुपये किलो खरीद रहे हैं. किन्नरों का कहना है कि पहाड़ की मटर की डिमांड बिहार में खूब है और वहां इसके अच्छे दाम मिल रहे हैं. उनका कहना है कि पहाड़ी मटर की क्वॉलिटी अन्य मटर से काफी बेहतर है. यही नहीं इन किन्नरों द्वारा मटर खरीदे जाने के चलते, यहां के मटर अन्य मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही है. किन्नर मटर को मंडी से उठाकर काठगोदाम-हावड़ा ट्रेन में बुक कर बिहार के छपरा जिला ले जा रहे हैं.
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में जहां पहाड़ी मटर ₹50 से ₹60 प्रति किलो था, जो इस समय सौ रुपए किलो बिक रहा है. ऐसे में मटर के दाम अच्छे मिलने से पहाड़ के काश्तकार भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.