ETV Bharat / state

असम से बच्चे का अपहरण कर दिल्ली ले जा रहा था अपहरणकर्ता, छपरा में अवध-आसाम एक्सप्रेस से गिरफ्तार

असम (Assam) से 12 वर्षीय बालक का अपहरण (Kidnapping of Child) कर दिल्ली ले जा रहे अपहरणकर्ता को छपरा के रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

kidnapped child from assam recovered in chhapra of bihar
kidnapped child from assam recovered in chhapra of bihar
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 5:01 AM IST

Updated : Jul 1, 2021, 7:07 AM IST

सारण: आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) की संयुक्त कार्रवाई में असम (Assam) से 12 वर्षीय बालक का अपहरण ( Kidnapping of Child ) कर दिल्ली ले जा रहे अपहरणकर्ता को चलती गाड़ी से गिरफ्तार ( Kidnapper Arrested ) किया गया है. साथ ही बालक को भी ट्रेन से बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें - Gaya Crime News: गया से अपहृत बच्चा भागलपुर से बरामद, जानिए साजिशकर्ता की कैसे खुली पोल

गिरफ्तार अपहरणकर्ता की पहचान राजस्थान के चुरू जिला के चंदूवा का निवासी जय किशन नायक के रूप में की गई है. वहीं, बच्चे की पहचान असम के गुवाहाटी जिले के खरगूली निवासी गोविंद दास का पुत्र अजय दास के रूप में हुई है.

दरअसल, 29 जून दिन मंगलवार को रात 8:30 बजे अपहरणकर्ता जयकिशन नायक द्वारा बच्चे को अवध-आसाम एक्सप्रेस से किडनैप करके दिल्ली की ओर इस ट्रेन से चला. वहीं, परिवार वाले ने बच्चे की अपहरण करने के मामले में गुवाहाटी में केस दर्ज कराया था.

बच्चे के अपहरण की दी गई सूचना
उसके बाद बच्चे की अपहरण की सूचना अवध आसाम ट्रेन के गुजरने वाले सभी स्टेशन के आरपीएफ और जीआरपी थाने को दी गयी. बुधवार को ट्रेन छपरा स्टेशन पहुंचा तो आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय और जीआरपी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार टीम के साथ ट्रेन में सवार हो गए.

यह भी पढ़ें - Kaimur Crime News: दो महीने तक बेटी को ढूंढता रहा, थक गया तो थाने पहुंचा

चलती ट्रेन से गिरफ्तार
पुलिस की टीम छपरा से सभी बोगी की लगातार जांच कर रही थी. जब ट्रेन सिवान के पास पहुंचने वाली थी तभी कोच डी 1 से यात्रियों के बीच छुपाकर बैठाए गए बच्चे और अपहरणकर्ता को खोज लिया गया. जिसे अग्रिम कार्रवाई हेतु वापस छपरा लाया गया.

सारण: आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) की संयुक्त कार्रवाई में असम (Assam) से 12 वर्षीय बालक का अपहरण ( Kidnapping of Child ) कर दिल्ली ले जा रहे अपहरणकर्ता को चलती गाड़ी से गिरफ्तार ( Kidnapper Arrested ) किया गया है. साथ ही बालक को भी ट्रेन से बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें - Gaya Crime News: गया से अपहृत बच्चा भागलपुर से बरामद, जानिए साजिशकर्ता की कैसे खुली पोल

गिरफ्तार अपहरणकर्ता की पहचान राजस्थान के चुरू जिला के चंदूवा का निवासी जय किशन नायक के रूप में की गई है. वहीं, बच्चे की पहचान असम के गुवाहाटी जिले के खरगूली निवासी गोविंद दास का पुत्र अजय दास के रूप में हुई है.

दरअसल, 29 जून दिन मंगलवार को रात 8:30 बजे अपहरणकर्ता जयकिशन नायक द्वारा बच्चे को अवध-आसाम एक्सप्रेस से किडनैप करके दिल्ली की ओर इस ट्रेन से चला. वहीं, परिवार वाले ने बच्चे की अपहरण करने के मामले में गुवाहाटी में केस दर्ज कराया था.

बच्चे के अपहरण की दी गई सूचना
उसके बाद बच्चे की अपहरण की सूचना अवध आसाम ट्रेन के गुजरने वाले सभी स्टेशन के आरपीएफ और जीआरपी थाने को दी गयी. बुधवार को ट्रेन छपरा स्टेशन पहुंचा तो आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय और जीआरपी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार टीम के साथ ट्रेन में सवार हो गए.

यह भी पढ़ें - Kaimur Crime News: दो महीने तक बेटी को ढूंढता रहा, थक गया तो थाने पहुंचा

चलती ट्रेन से गिरफ्तार
पुलिस की टीम छपरा से सभी बोगी की लगातार जांच कर रही थी. जब ट्रेन सिवान के पास पहुंचने वाली थी तभी कोच डी 1 से यात्रियों के बीच छुपाकर बैठाए गए बच्चे और अपहरणकर्ता को खोज लिया गया. जिसे अग्रिम कार्रवाई हेतु वापस छपरा लाया गया.

Last Updated : Jul 1, 2021, 7:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.