ETV Bharat / state

सारणः जय प्रकाश विश्वविद्यालय में मनाई गई JP की 117वीं जयंती, याद में जलाए गए 117 दीप - जल्द लगाई जाएगी जेपी की प्रतिमा

सारण में जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति ने जेपी के 117वी जयंती के अवसर पर विश्व विद्यालय परिसर में 117 दीप जलाकर उन्हें याद किया. कुलपति ने जेपी के सम्पूर्ण जीवन की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की.

मनाई गई जेपी की 117वीं जयंती
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 11:55 PM IST

सारणः छपरा के जय प्रकाश विश्वविद्यालय में शुक्रवार को सम्पूर्ण क्रांति के प्रणेता लोक नायक जेपी की 117वीं जयंती मनाई गई. विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर कई विद्वानों ने जेपी को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

जेपी के सम्पूर्ण जीवन पर हुई चर्चा
विश्वविद्यालय के कुलपति ने जेपी के सम्पूर्ण जीवन की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि जेपी ने अपने जीवन में कई अनोखे काम किये हैं. जिससे उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया जाएगा. जेपी ने भू-दान आंदोलन से लेकर चंबल के बिहड़ौ के कुख्यात माधो और मोहर सिंह के आत्मसमर्पण में भी अपनी अहम भूमिका निभाई थी. वहीं कुलपति ने कहा कि जेपी जिस सिद्धांतों पर चले आज उनके अनुयाइयों ने सत्ता में आने के बाद उन सिद्धांतों की तिलांजलि दे दी है. अब वे अपनी स्वार्थ की राजनीति करने में लगे हैं. अगर आज जेपी जिंदा होते तो उन्हें बहुत दुख होता.

जय प्रकाश विश्वविद्यालय में मनाई गई जेपी की 117वीं जयंती
जल्द लगाई जाएगी जेपी की प्रतिमाकुलपति ने शुक्रवार को जेपी के 117वी जयंती के अवसर पर विश्व विद्यालय परिसर में 117 दीप जलाकर उन्हें याद किया. कुलपति ने आगे बताया कि जेपी की आदमकद प्रतिमा विश्व विद्यालय परिसर में लगाई जाएगी और चबूतरे का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. जल्द ही इनकी प्रतिमा लगाई जाएगी.

सारणः छपरा के जय प्रकाश विश्वविद्यालय में शुक्रवार को सम्पूर्ण क्रांति के प्रणेता लोक नायक जेपी की 117वीं जयंती मनाई गई. विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर कई विद्वानों ने जेपी को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

जेपी के सम्पूर्ण जीवन पर हुई चर्चा
विश्वविद्यालय के कुलपति ने जेपी के सम्पूर्ण जीवन की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि जेपी ने अपने जीवन में कई अनोखे काम किये हैं. जिससे उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया जाएगा. जेपी ने भू-दान आंदोलन से लेकर चंबल के बिहड़ौ के कुख्यात माधो और मोहर सिंह के आत्मसमर्पण में भी अपनी अहम भूमिका निभाई थी. वहीं कुलपति ने कहा कि जेपी जिस सिद्धांतों पर चले आज उनके अनुयाइयों ने सत्ता में आने के बाद उन सिद्धांतों की तिलांजलि दे दी है. अब वे अपनी स्वार्थ की राजनीति करने में लगे हैं. अगर आज जेपी जिंदा होते तो उन्हें बहुत दुख होता.

जय प्रकाश विश्वविद्यालय में मनाई गई जेपी की 117वीं जयंती
जल्द लगाई जाएगी जेपी की प्रतिमाकुलपति ने शुक्रवार को जेपी के 117वी जयंती के अवसर पर विश्व विद्यालय परिसर में 117 दीप जलाकर उन्हें याद किया. कुलपति ने आगे बताया कि जेपी की आदमकद प्रतिमा विश्व विद्यालय परिसर में लगाई जाएगी और चबूतरे का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. जल्द ही इनकी प्रतिमा लगाई जाएगी.
Intro: जेपी जयंती ।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा ।छ्परा के जय प्रकाश विश्व विद्यालय मे आज सम्पुर्ण क्रांति के प्रणेता लोक नायक जय प्रकाश जी को 117वी जयंती के अवसर पर विश्व विद्यालय के सीनेट हाल मे आयोजित जयंती कार्यक्रम के अवसर कई विद्वानों ने जेपी को याद किया। और उन्हे श्रधान्जली अर्पित की। इसके प ह ले कुलपति ने दीप प्रज्ज्वलित कर के कार्यक्रम का उदघाटन किया।और इस अवसर पर 74के आदोलन से जुड़े छात्र और शिक्षकों सहित कुलपति ने भी जेपी के सम्पूर्ण व्यक्तित्व की और उनके किये गये कार्यो का स्मरण किया ।सिंघासन खाली करो जनता आती का नारा देने वाले जेपी ने सर्वोदय आन्दोलन से जुड़े रहे।


Body: वही जय प्रकाश विश्व विद्यालय के कुलपति ने जेपी के सम्पूर्ण जीवन की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जेपी के अपने जीवन मे कई ऐसे कार्य किये है।जिससे उनका नाम स्वर्ण अक्षरों मे अंकित किया जायेगा । जेपी ने भुदान आदोलन से लेकर चंबल के बिहड़ौ के कुख्यात माधो और मोहर सिंह के आत्म समर्पण मे भी अपनी अहम भूमिका निभाई ।वही कुलपति ने कहा की जेपी जिस सिध्दांतों पर चले आज उनके अनुयाइयों ने सत्ता मे आने के बाद उन सिध्दांतों की तिलाजली दे दी।और अपने स्वार्थ की राजनीति करने लगे।जिस कारण आज अगर जेपी जिन्दा होते तो उनको काफी आघात पहुचता।


Conclusion: जय प्रकाश विश्व विद्यालय के कुलपति ने आज जेपी के 117वी जयंती के अवसर विश्व विद्यालय परिसर मे 117दीप जला कर उनको याद किया।कुलपति ने आगे बताया की जेपी की आदमकद प्रतिमा विश्व विद्यालय परिसर मे लगाये जाने के लिये तैयार है और परिसर मे पहुच चुकी है।वही चबूतरे का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है।और जल्द ही इसे लगाया जाना है। बाईट हरि केश सिंह कुलपति जयप्रकाश विश्व विद्यालय छ्परा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.