छपरा(मशरक): जिले के मशरक स्टेशन रोड स्थित जीविका कार्यालय में जीविका दीदियों ने हंगामा किया. नाराज जीविका दीदियों ने बीपीएम कार्यालय पहुंचकर उनका घेराव किया. दरअसल, राशन कार्ड के आवेदन गायब होने को लेकर जीविका दीदियों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. बाद में दीदियों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया. जिसके बाद वे वापस गई.
हंगामा कर रही जीविका दीदियों की मानें तो उन्होंने जरूरतमंदों के घर जा-जाकर फार्म भरवाया था. जरूरतमंद रोज कार्ड निर्गत होने के बाबत जानकारी मांग रहे हैं. जब अद्यतन जानकारी ली गई तब सबके होश उड़ गए. आवेदन आरटीपीएस कार्यालय में जस के तस पड़े हुए मिले. जिन्हें देखने वाला कोई नहीं है.
लोगों में दिख रहा आक्रोश
जीविका दीदियों ने बताया कि जब कार्ड नहीं बनवाना था तब आवेदन लेने की क्या जरूरत थी. उन्हें बेवजह परेशान करने की यह साजिश है. वहीं, जीविका कार्यालय में कार्यरत बीपीएम सुमित कुमार ने बताया कि सभी आवेदन आरटीपीएस काउंटर पर पंजीकृत करने के लिए भेजा गया था. गड़बड़ी कहा से हुई इसकी जांच की जाएगी. फिर आगे की कार्रवाई के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.