सारण: जेडीयू 2020 विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारियों में जुट गई है. चुनाव को लेकर पार्टी में बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. सदस्यता अभियान के तहत ग्राम पंचायत से लेकर विधानसभा क्षेत्र और लोक सभा क्षेत्र में लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई जा रही है. वहीं, जदयू के प्रत्येक कार्यकर्ता नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
क्या बोले आरसीपीसिंह
छ्परा में आयोजित जदयू सदस्यता अभियान में पार्टी के नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार जैसा व्यक्ति मुख्यमंत्री के पद पर आसीन है. बिहार की जनता 2020 में नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है. इसके लिये सभी को प्रयास करना पड़ेगा. ताकि बिहार की जनता प्रचंड बहुमत से जदयू को वोट देकर बिहार में फिर से सरकार बनाए.
'हजारों लोगों ने ली सदस्यता'
आरसीपी सिंह ने बताया की छ्परा से चार हजार से ज्यादा लोगों ने जदयू की सदस्यता ली है. वहीं, कार्यक्रम के दौरान एकमा के विधायक धूमल सिंह, अम्नौर के पूर्व विधायक मंटू सिंह, पूर्व विधायक गौतम सिंह, पूर्व विधायक मंजीत सिंह, रविन्द्र सिह, कामेश्वेर सिंह, वीरेंद्र ओझा, जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम सहित कई नेता मौजूद रहे.