सारणः जेपी यूनिवर्सिटी में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 117वीं जयंती मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. 11 अक्टूबर को मनाई जाने वाली इस जयंती में 117 दीपक जलाकर जेपी को श्रद्धांजलि दी जाएगी. साथ ही विश्वविद्यालय के तमाम कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को इस दिन लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जीवनी पढ़ाई जाएगी.
संकल्प दिवस के रूप में मनेगी जेपी जयंती
जेपी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह ने कहा इस अवसर पर हमारी कोशिश है कि बीजली का अपयोग किए बगैर उनकी जयंती मनाई जाए. इसलिए यूनिवर्सिटी मिट्टी और तेल की 117 दीपक जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने की तैयारी की है. साथ ही इस दिन जेपी के जीवन संघर्षों के बारे में भी छात्रों को बताया जाएगा. कुलपति ने कहा कि उनकी जयंती को कर्मकांडी तरीके से इतर संकल्प दिवस के रूप में मनाई जाएगी.
लगाई जा रही है जेपी की मुर्ति
बता दें कि विश्वविद्यालय परिसर में जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा लगाने के लिए उनकी मूर्ति राजस्थान से मंगाई गई है. जिसे विवि के प्रशासनिक भवन के सामने स्थापित की जाएगी. इसके लिए फाउंडेशन तैयार किया जा रहा है. 25 साल पहले स्थापित हुई जेपी यूनिवर्सिटी जयप्रकाश नारायण को अपना कुलदेवता मानती है. फिर भी विश्वविद्यालय परिसर में अभी तक उनकी प्रतिमा नहीं थी. बताया जा रहा कि जेपीयू से जुड़े प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्रों के सहयोग से यह प्रतिमा लगाई जा रही हैं. जो इस महीने के अंत तक स्थापित हो जाएगी.