सारण: जिले की ऐतिहासिक और गौरवशाली धरती पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है. जिसका ब्रांड एम्बेसडर फिल्म अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्र को बनाया गया है. बता दें कि फिल्म फेस्टिवल में 8 देशों की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही लगभग चालीस से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी.
40 से ज्यादा फिल्मों का प्रदर्शन
फिल्म फेस्टिवल के दौरान डाक्यूमेंट्री, शार्ट फिक्शन, एनीमेशन और ट्राइबल फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा. समारोह में फिल्मों के बीच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. जिसके ज्यूरी बोर्ड में वरिष्ठ फिल्म स्कॉलर श्री अमृत गांगर, फिल्मकार, लेखक धीरज मिश्र और अंतरराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त लद्दाखी फिल्मकार स्टेनजीन दोरजी होंगे.
विदेशों से भी आएंगे प्रतिभागी
फिल्म फेस्टिवल के संयोजक अभिषेक अरुण ने बताया कि मैं स्वयं कई फिल्म समारोह से जुड़ा हुआ हूं. ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि सारण में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है. बता दें कि दो दिवसीय समारोह के दौरान फिल्मों की स्क्रीनिंग, मास्टर क्लास, डायरेक्टर्स के साथ बातचीत भी की जाएगी. इस समारोह में हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य प्रदेशों के प्रतिभागी शामिल होंगे. इसके साथ ही विदेशों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, ईरान, इजराइल, बांग्लादेश और स्पेन जैसे देशों की स्वतंत्र फिल्मों की प्रतिभागियों को भी बुलाया गया है.