छपरा: बिहार के सीवान में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की सख्या बढ़ने से पड़ोसी जिले भी दजहशत में हैं. जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार भी सीवान पर विशेष नजर बनाये हुये है. वहीं छपरा जिला प्रशासन ने इस स्थिति को देखते हुए 13 चेक पोस्ट बनाये हैं
इन सभी चेक पोस्टों पर मजिस्ट्रेट के साथ भारी मात्रा मे पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं छपरा जिला प्रशासन के द्वारा लगातार सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं. छपरा के एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पूरे जिले में 87 जगहों पर चेक पोस्ट बनाए गये हैं. हर आने जाने वालों की पूरी जांच की जा रही है. उसके बाद ही उन्हे जाने दिया जा रहा है.
सीवान जिले से लगने वाली सारी सीमा को सील कर दिया गया है, और आवश्यक सेवा को छोड़कर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी गयी है. वहीं छपरा के आरक्षी अधीक्षक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें और आप सभी अपने अपने घरों मे ही रहें. इसी के साथ एसपी ने कहा कि अफवाहों से बचें.