सारण: जिले में सरयू नदी के तट पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगने वाले गोदना-सेमरिया मेले की आगाज हो चुका है. इस मेले का विधिवत उद्घाटन देर शाम को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डा. सीएन गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष अमिता यादव, रिविलगंज के प्रखंड राहुल राज समेत कई अन्य लोगों नें संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
हर साल बढ़ती जा रही श्रद्धालुओं की भीड़
उद्घाटन समारोह के बाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक डा.सीएन गुप्ता ने बताया कि इस मेले का पौराणिक और कई धार्मिक महत्व है. अनादिकाल से यहां कार्तिक पूर्णिमा के दिन सरयू नदी में स्नान ध्यान-दान करने का महत्व शास्त्रो में वर्णित है. उन्होने बताया कि इस धार्मिक मेला में आने वाले श्रदालुओं की भीड़ हर साल बढ़ती ही जा रही है.
ये भी पढ़े- गोदना-सेमरिया मेले की तैयारियां पूरी, 12 नवंबर को होगा आगाज
'मेला आपसी मेल को बढाता है'
लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मेला आपसी मेल को बढाता है, इसलिए इस पवित्र स्थान से लौटने के बाद श्रद्धालु भाईचारे का पैगाम वापस लेकर लौटें. उन्होंने बताया कि मेला समिति के पदाधिकारियों ने इस स्थल को रामायण सर्किट में जोड़ने की मांग की है. जिसके लिए ऐतिहासिक मान्यताओं की आवश्यकता है. जिसके बाद इस धार्मिक स्थल को रामायण सर्किट में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.
चार किलोमीटर में लगता है मेला
इलाके के लोगों ने बताया कि गोदना-सेमरिया मेला लगभग चार किलोमीटर के क्षेत्र में लगता है. जिसके लिए स्थानीय नगर पंचायत और प्रशासन के जरिए जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की जाती है. साथ ही हाजीपुर से गाजीपुर को जोड़ने वाले NH-19 को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया जाता है.
सरयू तट पर लगाई गई बैरिकेडिंग
स्थानीय किशोर सिंह पप्पू ने बताया कि स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर सरयू नदी तट पर बैरिकेडिंग लगाई गई है. ताकि स्नान के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हो. लोग श्रद्धापूर्वक स्नान करें. उन्होंने बताया कि मेले में आने वाली महिलाओं के गंगा स्नान की परंपरा को लेकर स्थानीय लोग भी जुटे हुए है. उद्धाटन समारोह में विधायक डा.सीएन गुप्ता के अलावा मेला समिति के सचिव सह अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा, रिविलगंज बीडीओ सह प्रशिक्षु उप समाहर्ता राजू कुमार,सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार रौशन, वार्ड पार्षद मोहन मुरारी प्रसाद गुप्ता, प्रमोद प्रसाद, दिनेश राय, रामेश्वर राय, खुशबू कुमारी, फुल कुमारी देवी के आलावे कई गणमाण्य लोग उपस्थित थे