छपरा: सारण प्रीमियर लीग क्रिकेट का उद्घाटन राजेन्द्र स्टेडियम में किया गया. इसका उद्घाटन महराजगंज के सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, बिहार विधान मंडल के उपमुख्य सचेतक श्री जनक सिंह, छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता जी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
अतिथियों का मोमेंटो और बुके देकर स्वागत
सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. फिर गुबारा उड़ाकर आतिशबाजी भी की. छपरा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह द्वारा सभी अतिथियों का मोमेंटो और बुके देकर स्वागत किया.
'सारण प्रीमियर लीग का आयोजन जो आईपीएल जैसा सारण में पहली बार हो रहा है, मैं आयोजनकर्ता को अपने तरफ से बहुत बहुत बधाई देता हूं. इस तरह के आयोजन से छपरा का गौरव बढ़ा है. अब छपरा में भी कई अच्छे खिलाड़ी क्रिकेट में उभरकर आ रहे हैं. जो छपरा के लिये हर्ष की बात है'.-श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद
'बिहार में क्रिकेट के प्रति खिलाड़ियों में आगे बढ़ने की होड़ लगी है. बिहार में खिलाड़ी क्रिकेट के प्रति रुचि बढ़ी हुई है. खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मस्तिष्क का भी विकास होता है. क्रिकेट अब गांव में भी खेला जा रहा है'.- राकेश कुमार तिवारी, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष
'छपरा में सारण प्रीमियर लीग जो शुरू हुआ है, यह अनोखा प्रयोग है. मैं आयोजनकर्ता से कहना चाहता हूं कि इस तरह का आयोजन प्रत्येक वर्ष हो. जिससे खिलाड़ियों में जोश जगेगा और खिलाड़ी क्रिकेट के प्रति आकर्षित होंगे'. - डॉ सी एन गुप्ता जी, छपरा विधायक
मौके पर कई लोग मौजूद
उदघाटन समारोह में उपस्थित अतिथियों में भाजपा नेता और आयोजन समिति के प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, SPL के सदस्य सुनील सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, प्रमोद सिग्रीवाल ,सहित कई लोग शामिल हुए. इस प्रतियोगिता का संचालन खेल शिक्षक सुरेश सिंह ने किया.
टाइगर बनाम स्टार-11 के बीच खेला गया मैच
उद्घाटन मैच दहियावा टाइगर बनाम स्टार-11 के बीच खेला गया. टॉस स्टार इलेवन ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. बैटिंग करते हुए दहियावा टाइगर ने 9 विकेट खोकर 154 रन बनाया. शानदार बल्लेबाजी करते हुए मनीष गिरी ने 28 बाल में 52 रन बनाये. वहीं, स्टार एलेवन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गौतम ने 4 विकेट प्राप्त किया. 155 रनों का पीछा करने उतरी स्टार इलेवन ने निर्धारित 19 ओवर 3 बॉल में 10 विकेट खोकर 97 रन ही बना पायी. मैन ऑफ द मैच मनीष गिरी रहे.