ETV Bharat / state

Saran News: छपरा में बाल विकास परियोजना के खाते से 64 लाख की अवैध निकासी, चेक क्लोन कर लगाया चूना - छपरा में अवैध निकासी

बिहार के सारण में सरकारी खाते से 64 लाख रुपए की निकासी का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. बाल विकास परियोजना कार्यालय के खाते का चेकबुक क्लोन कर राशि की निकासी की गई है. इस मामले में सीडीपीओ ने प्राथमिकी दर्ज कराई. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 9:01 PM IST

सारणः बिहार के छपरा में अवैध निकासी (illegal clearance in chapra) का मामला सामने आया है. चेक क्लोन कर 64 लाख रुपए की निकासी कर ली गई है. मामला जिले के ढ़ौरा स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय का है. मामला सामने आते ही बाल विकास परियोजना विभाग ने पुलिस को सूचना दी. प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जिस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ है, उसे फ्रीज कर दिया गया है. यह घटना मरहौरा थाना क्षेत्र के मरहोरा के सीडीपीओ ऑफिस की है, जहां खाते से चेक का क्लोन बनाकर फर्जी चेक के माध्यम से 64 लाख ₹12हज़ार की अवैध निकासी कर ली गई है.

यह बी पढ़ेंः Katihar News: कटिहार में कश्मीरी युवक गिरफ्तार, राष्ट्र विरोधी गतिविधि में शामिल होने के मिले सबूत

मढ़ौरा थाने में प्राथमिकी दर्जः सीडीपीओ पिंकी कुमारी ने इस संबंध में मढ़ौरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. सीडीपीओ पिंकी कुमारी ने थाने में दर्ज आवेदन में जिक्र किया है कि बैंक ऑफ इंडिया की मरहौरा शाखा में विभागीय खाता है. वहां के शाखा प्रबंधक ने फोन करके बताया कि आपके खाते से फर्जी तरीके से निकासी हुई है. चेक बुक के साथ आप तुरंत बैंक आए. शाखा प्रबंधक ने पिंकी कुमारी को बताया कि चालू खाता की अलग-अलग राशि के चेक से 4 मार्च से लेकर 7 मार्च तक कुल 6412000 रुपए की निकासी आरटीजीएस के माध्यम से हुई है.

गुपचुप तरीके से मामले को दबाने का प्रयासः सीडीपीओ पिंकी कुमारी के अनुसार जिन चेक नंबरों के माध्यम से रकम निकाली गई है, वह सारे चेक नंबर चेक बुक में उपलब्ध है और चेक का क्लोन बनाकर इस मामले में निकासी हुई है. यह भुगतान पूर्णता फर्जी एवं अवैध है. इसकी सूचना जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को दे दी गई. थाना अध्यक्ष ने बताया कि जिन खाते में राशि ट्रांसफर की गई है, उसे फ्रीज करने के लिए बैंक को कहा गया है. हालांकि यह मामला काफी गुपचुप तरीके से था और मढ़ौरा थाना भी इस खबर को गुपचुप ढंग से रखे हुए था. हालांकि इस मामले में कोई भी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

सारणः बिहार के छपरा में अवैध निकासी (illegal clearance in chapra) का मामला सामने आया है. चेक क्लोन कर 64 लाख रुपए की निकासी कर ली गई है. मामला जिले के ढ़ौरा स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय का है. मामला सामने आते ही बाल विकास परियोजना विभाग ने पुलिस को सूचना दी. प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जिस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ है, उसे फ्रीज कर दिया गया है. यह घटना मरहौरा थाना क्षेत्र के मरहोरा के सीडीपीओ ऑफिस की है, जहां खाते से चेक का क्लोन बनाकर फर्जी चेक के माध्यम से 64 लाख ₹12हज़ार की अवैध निकासी कर ली गई है.

यह बी पढ़ेंः Katihar News: कटिहार में कश्मीरी युवक गिरफ्तार, राष्ट्र विरोधी गतिविधि में शामिल होने के मिले सबूत

मढ़ौरा थाने में प्राथमिकी दर्जः सीडीपीओ पिंकी कुमारी ने इस संबंध में मढ़ौरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. सीडीपीओ पिंकी कुमारी ने थाने में दर्ज आवेदन में जिक्र किया है कि बैंक ऑफ इंडिया की मरहौरा शाखा में विभागीय खाता है. वहां के शाखा प्रबंधक ने फोन करके बताया कि आपके खाते से फर्जी तरीके से निकासी हुई है. चेक बुक के साथ आप तुरंत बैंक आए. शाखा प्रबंधक ने पिंकी कुमारी को बताया कि चालू खाता की अलग-अलग राशि के चेक से 4 मार्च से लेकर 7 मार्च तक कुल 6412000 रुपए की निकासी आरटीजीएस के माध्यम से हुई है.

गुपचुप तरीके से मामले को दबाने का प्रयासः सीडीपीओ पिंकी कुमारी के अनुसार जिन चेक नंबरों के माध्यम से रकम निकाली गई है, वह सारे चेक नंबर चेक बुक में उपलब्ध है और चेक का क्लोन बनाकर इस मामले में निकासी हुई है. यह भुगतान पूर्णता फर्जी एवं अवैध है. इसकी सूचना जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को दे दी गई. थाना अध्यक्ष ने बताया कि जिन खाते में राशि ट्रांसफर की गई है, उसे फ्रीज करने के लिए बैंक को कहा गया है. हालांकि यह मामला काफी गुपचुप तरीके से था और मढ़ौरा थाना भी इस खबर को गुपचुप ढंग से रखे हुए था. हालांकि इस मामले में कोई भी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.