ETV Bharat / state

छपरा में पति ने अपनी पत्नी की मांग में प्रेमी से भरवाया सिंदूर, फिल्म से कम नहीं ये LOVE स्टोरी - मामला मढ़ोरा के मिर्जापुर

छपरा में पति अपने पत्नी के (Husband got wife married in Chhapra) प्यार में अड़ंगा नहीं बल्कि रजा मंदी से अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा देता है. मंदिर की भरी सभा में अपनी पत्नी की मांग में उसके प्रेमी से भरवा देने का वीडियो सामने आया है. प्रेमी उसकी मांग में सिंदूर भर रहा. मामला मढ़ौरा के मिर्जापुर का है.किसी फिल्म से कम नहीं ये LOVE स्टोरी.. पढ़ें पूरी खबर..

छपरा में पति ने पत्नी की करायी शादी
छपरा में पति ने पत्नी की करायी शादी
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 9:42 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 10:40 PM IST

छपरा : छपरा के एक (Unique wedding in Chhapra) युवक ने मोहब्बत की ऐसी मिसाल कायम की कि उसकी कहानी जान लोगों को बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ याद आ गई. परिस्थितियां कुछ ऐसी हुईं कि शख्स ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी से मिलाने का फैसला कर बता दिया कि ऐसा सिर्फ रील में ही नहीं रियल लाइफ में भी होता है. छपरा में पति ने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से खुशी-खुशी करा दी. इसका वीडियो सामने आया है. प्रेमी उसकी मांग में सिंदूर भर रहा. मामला (Case Mirzapur of Madhora) मढ़ौरा के मिर्जापुर का है.

ये भी पढ़ें : किसी फिल्म से कम नहीं ये LOVE स्टोरी.. दुल्हनियां लेकर बाइक से पहुंचा घर.. परिवार ने किया Welcome

मंदिर में कराई शादी : पति-पत्नी का रिश्ता एक जन्म का नहीं सातों जन्मों का होता है. पति अपने पत्नी के प्यार में अड़ंगा नहीं बनता है. बल्कि रजा मंदी से अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से खुशी-खुशी करवा देता है. इस घटना से यहां के लोगों में काफी चर्चा है, कई लोग इस तरह की घटना को समाज के लिए अभिशाप बता रहे हैं. ये जिले में अकेली ऐसी घटना नहीं है, बल्कि मकेर प्रखंड में भी इसी तरह की एक अन्य घटना हुई है, जिसमें प्रेमी प्रेमिका की शादी करा दी गई है.

कुछ दिन पूर्व भाग गई थी पत्नी : पत्नी प्रेमी के साथ भाग गई थी. पत्नी की खुशी के लिए पति ने ऐसा कदम उठाया कि लोग दंग रह गये. मढ़ोरा के मिर्जापुर के मंदिर में सभी के सामने उसकी शादी करवा देता है. मांग में सिंदूर उसके प्रेमी से भरवाने के बाद राजीखुशी विदा कर देता है.

ये भी पढ़ें : नालंदा में प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़ा, मंदिर में करवाई शादी, VIDEO वायरल

छपरा : छपरा के एक (Unique wedding in Chhapra) युवक ने मोहब्बत की ऐसी मिसाल कायम की कि उसकी कहानी जान लोगों को बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ याद आ गई. परिस्थितियां कुछ ऐसी हुईं कि शख्स ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी से मिलाने का फैसला कर बता दिया कि ऐसा सिर्फ रील में ही नहीं रियल लाइफ में भी होता है. छपरा में पति ने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से खुशी-खुशी करा दी. इसका वीडियो सामने आया है. प्रेमी उसकी मांग में सिंदूर भर रहा. मामला (Case Mirzapur of Madhora) मढ़ौरा के मिर्जापुर का है.

ये भी पढ़ें : किसी फिल्म से कम नहीं ये LOVE स्टोरी.. दुल्हनियां लेकर बाइक से पहुंचा घर.. परिवार ने किया Welcome

मंदिर में कराई शादी : पति-पत्नी का रिश्ता एक जन्म का नहीं सातों जन्मों का होता है. पति अपने पत्नी के प्यार में अड़ंगा नहीं बनता है. बल्कि रजा मंदी से अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से खुशी-खुशी करवा देता है. इस घटना से यहां के लोगों में काफी चर्चा है, कई लोग इस तरह की घटना को समाज के लिए अभिशाप बता रहे हैं. ये जिले में अकेली ऐसी घटना नहीं है, बल्कि मकेर प्रखंड में भी इसी तरह की एक अन्य घटना हुई है, जिसमें प्रेमी प्रेमिका की शादी करा दी गई है.

कुछ दिन पूर्व भाग गई थी पत्नी : पत्नी प्रेमी के साथ भाग गई थी. पत्नी की खुशी के लिए पति ने ऐसा कदम उठाया कि लोग दंग रह गये. मढ़ोरा के मिर्जापुर के मंदिर में सभी के सामने उसकी शादी करवा देता है. मांग में सिंदूर उसके प्रेमी से भरवाने के बाद राजीखुशी विदा कर देता है.

ये भी पढ़ें : नालंदा में प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़ा, मंदिर में करवाई शादी, VIDEO वायरल

Last Updated : Nov 22, 2022, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.