छपरा (मांझी): सारण जिले के मांझी के दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव में एक मकान के अंदर करीब 50 घंटे से मृत महिला का शव मिला. शनिवार को जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने महिला की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी.
घटना की सूचना मिलते ही दाउदपुर पुलिस पहुंची और मृत महिला की पहचान कर छानबीन शुरू कर दी. शव की पहरेदारी के लिए चौकीदार को तैनात किया गया है. घटना के बाद से महिला का पति घर से फरार है.
शीतलपुर गांव के हरिजन बस्ती निवासी ललन मांझी का बेटा लाल मोहन मांझी तीन दिन से अपनी मृत पत्नी संगीता देवी को छोड़कर फरार है. जब वह कुछ दिन से दिखाई नहीं दिया तो धीरे- धीरे बात फैलने लगी. मकान की तलाशी ली गई तो महिला का शव मिला.
लालमोहन ने की है दो शादी
पुलिस मृतिका के पति की तलाश में जुट गई है. लालमोहन मांझी ने दो शादी की है. उसकी पहली पत्नी सरस्वती देवी से दो बेटे नीतीश और नितिन हैं. पहली पत्नी को छोड़ कर उसने संगीता से दूसरी शादी पिछले साल 15 अगस्त 2020 को मंदिर में की थी. लालमोहन की मां लालमती देवी का कहना हैं कि उनके परिवार से अलग रहती हूं. दो दिन पहले पत्नी को मृत अवस्था में छोड़कर लाल मोहन फरार हो गया है.
"मृत महिला के भाई और पिता दिल्ली से आ रहे हैं. उनके आने और बयान लेने के बाद शव को उठाया जाएगा. घटना के सभी बिंदुओं पर पुलिस तहकीकात कर रही है."- सुजीत कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष