सारणः हंगरी से एक युवक साइकिल से पूरे दुनिया के भ्रमण पर निकला, पर छपरा में आकर फंस गया. इस बात की जानकारी जब जिला प्रशासन को हुई. तो इस युवक को छ्परा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और उस युवक के कोरोना के सारे जांच कराये गये. उसकी सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
सदर अस्पताल से सामान चोरी
इसी बीच जनता कर्फ्यू और फिर लॉक डाउन शुरू हो गया. युवक को जिला प्रशासन ने यहीं पर रोक लिया क्योंकि लॉक डाउन में कोई सवारी चल नहीं रही है और सभी जिलों की सीमाएं भी सील है. इसलिये वह युवक स्थानीय सदर अस्पताल में ही रह रहा था. इसी बीच सुबह वह युवक जब सोकर उठा तो उस युवक का सभी सामान गायब था. इस बात की जानकारी उस युवक ने सदर अस्पताल के अधिकारियों को दी तब पुलिस ने आकर छानबीन शुरू की.
जांच में जुटी पुलिस
वहींं, सिविल सर्जन ने बताया की बीती रात दो बजे के आस पास हंगरी के इस युवक का मोबाइल फोन, 4 हजार रुपये नकद, लैपटॉप और पासपोर्ट भी चोरों ने चुरा लिया. सीसीटीवी कैमरे में उस चोर की विडियो बना है. जिसके आधार पर चोर को पकड़ने की कवायद पुलिस कर रही है.