छपराः पुलिस संस्मरण दिवस (police Remembrance Day) के अवसर पर छपरा पुलिस लाइन में शहीद स्मारक का अनावरण किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉक्टर निलेश रामचंद्र देवरे (Dm Dr Nilesh Ramchandra Deore) और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने दिवंगत पुलिस जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर जिले के सभी पुलिस अधिकारी, सारण पुलिस लाइन के अधिकारी और शहीद पुलिस जवानों के परिवार के सदस्य भी यहां मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस संस्मरण दिवस, जानें क्या है वीरों का इतिहास
इस अवसर पर काफी भावुक क्षण भी दिखा जब शहीद पुलिस जवानों के परिवार शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपने बेटों को याद करते हुए फफक पड़े. वहां उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों की आंखें भी अपने साथियों को याद करके नम हो गयी.
ये भी पढ़ेंः LIVE: बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह, CM बोले 'बिहारी राष्ट्रपति' तो गदगद हुए रामनाथ कोविंद
सारण के डीएम और एसपी ने इन चारों शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने कहा की आज के दिन हमने शहीद पुलिस जवानों को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया है और उनके परिजनों का आभार प्रकट किया गया.