छपरा: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मिशन 60 की शुरुआत की है. मिशन 60 के तहत सूबे के सभी अस्पतालों को हाईटेक किया जाएगा. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने छपरा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ छपरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, अस्पताल उपाधीक्षक सत्य देव प्रसाद,अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद मौजूद थे.
ये भी पढ़ें : Saran News: सदर अस्पताल में डॉक्टर को ड्रेस में नहीं देखे तो भड़के डीएम, मरीजों से खुद हाल जाना
इमरजेंसी और ओपीडी का किया निरीक्षण: निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि छपरा सदर अस्पताल में हालांकि आपेक्षिक सुधार हुआ है. अन्य अस्पताल से बेहतर है. उन्होंने कहा की सुविधाओं में और सुधार किया जा रहा है. उन्होंने सदर अस्पताल में लोगों से बात कर जानकारी हासिल की. उन्होंने वार्ड में जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान इमरजेंसी और ओपीडी डॉक्टरों के कक्ष सीटी स्कैन एक्सरे की जानकारी ली.
"छपरा सदर अस्पताल में हालांकि आपेक्षिक सुधार हुआ है. अभी भी यहां पर जो भी कमी है उसे ठीक करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. जल्द सभी व्यवस्थाओं को ठीक कर लिया जाएगा." -संजय कुमार सिंह स्वास्थ्य सचिव सह कार्यपालक निदेशक
साफ-सफाई का लिया जायजा: औचक निरीक्षण के समय छपरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डां सागर दुलाल सिन्हा, अस्पताल उपाधीक्षक सत्य देव प्रसाद ,अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद समेत सभी अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने कहा की छपरा सदर अस्पताल अन्य जिलों के अस्पतालों से काफी अच्छी स्थिति है. यहां साफ-सफाई भी बेहतर है और कई जगहों पर भी देखा है. यहां पर जो भी व्यवस्था में कमी है. उसे ठीक कर सुधार किया जा रहा है.