सारण(सोनपुर): बिहार विधानसभा का चुनाव आते ही क्षेत्र में नेताओं का दौरा शुरू हो गया है. इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे रविवार को सोनपुर प्रखंड पहुंचे. जहां उन्होंने विभिन्न जगहों पर जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया.
मंगल पांडे ने जन संवाद कार्यक्रम के पहले पंडित दीन दयाल उपाध्याय और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की ओर से जितनी भी विकास की योजनाएं चलाई जा रही है, उसे बिहार में अच्छे से लागू कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक समय था जब लोग बिमार पड़ने पर अस्पताल नहीं जाना चाहते थे. लेकिन सरकार ने अस्पताल की हालत में सुधार की है. जिससे लोग अस्पताल पहुंचकर इलाज करा रहे हैं.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनपुर विधानसभा के पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कुमार सिंह ने की. मौके पर सोनपुर विधानसभा प्रभारी राजेश कुमार ओझा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य वेद प्रकाश उपाधयाय और जिला भाजपा उपाध्यक्ष रंजीत सिंह के साथ पार्टी के अधिकारियों और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.