छपरा: बिहार के छपरा में एक स्कूल के हेडमास्टर पर उसकी छात्राओं ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. यह सनसनीखेज मामला जिले के भेल्डी थाना क्षेत्र का है. थाना क्षेत्र के एक सरकारी प्राथमिक स्कूल के प्रिंसिपल पर चार मासूम बच्चियों के साथ हैवानियत करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने थाने में मामाला दर्ज कराया है. वहीं इस घटना को लेकर हेडमास्टर की ग्रामीणों ने धुनाई भी कर दी.
ये भी पढ़ें: Chhapra Crime: तीन युवकों ने नाबालिग लड़की से किया सामूहिक दुष्कर्म, दो पक्षों में माहौल तनावपूर्ण
हेडमास्टर की कर दी धुनाई: इस घटना की बाबत ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के हेडमास्टर ने कक्षा चार की चार छात्राओं को एक कमरे में बंद कर दिया और सब को निर्वस्त्र कर उनके साथ छेड़खानी व दुष्कर्म कर रहा था. इतने में एक बच्ची किसी तरह कमरा खोलकर बाहर निकल गई और हल्ला करने लगी. बच्ची का शोर सुनकर जब ग्रामीण स्कूल पहुंचे तो वहां का नजारा देखर चौंक गए. सभी बच्चियां बिना कपड़े की थी. इसके बाद ग्रामीणों ने बच्चियों को जल्दी से कपड़ा पहनाया.
हेडमास्टर ने लगाया फंसाने का आरोप: ग्रामीणों ने हेडमास्टर को खींचकर कमरे से बाहर निकाला और उसकी धुनाई कर दी. इसके बाद थाने के हवाले कर दिया. इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कहा कि गांव के कुछ लोग विद्यालय में शराब रखते हैं. इसका विरोध करने से गांव के लोग नाराज थे. 26 जनवरी को स्कूल में झंडोत्तोलन भी नहीं करने दिया था. यहीं कारण है कि ग्रामीणों ने साजिश के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश की है. पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद हेड मास्टर को जेल भेज दिया.