सारणः छपरा से एक वीडियो सामने आया है. जहां एक पुलिसकर्मी थाने की गाड़ी से ही पेट्रोल चोरी कर रहा था. जिस वक्त यह पुलिसकर्मी पुलिस गश्ती गाड़ी से तेल की चोरी कर रहा था, तभी किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और एसपी के पर्सनल मोबाइल पर भेज दिया. जिसके बाद एसपी हरकिशोर राय ने पुलिसकर्मी की पहचान कर जेल भेज दिया.
पुलिस की जीप से तेल चोरी करना हवलदार को पड़ा महंगा
वहीं, वीडियो फुटेज के आधार पर जब इस पुलिसकर्मी की पहचान कराई गई तो इनकी पहचान एक होमगार्ड के कांस्टेबल वकील राय के रूप में हुई. यह महिला थाना के ड्राइवर है और खुद अपने थाने की जीप से तेल निकाल कर बेच रहे थे.
एसपी ने कांस्टेबल को किया निलंबित
वहीं एसपी ने पूरे मामले की जांच कराई और तत्कालीन उसे निलंबित कर दिया. साथ ही जांच रिपोर्ट में पूरा मामला सही पाये जाने के बाद उस जवान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.