ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से स्कॉर्पियो छतिग्रस्त, आधा दर्जन लोग घायल - सारण में सड़क हादसा

छपरा-हाजीपुर एनएच-19 पर शीतलपुर बस्ती जलाल ढाला के पास 18 चक्का बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो से टकरा गया. धक्का लगने के बाद वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और स्कॉर्पियो पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

सारण
सारण
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 10:48 AM IST

सारण: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला छपरा-हाजीपुर एनएच-19 के शीतलपुर बस्ती जलाल ढाला के पास का है. जहां 18 चक्का बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो से टकरा गया. धक्का लगने के बाद वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और स्कॉर्पियो पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- बेतिया: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज

सड़क जाम की बनी स्थिति
वहीं, इस हादसे के बाद मौके पर सड़क जाम की स्थिति बन गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से कुछ समय बाद किसी तरह सड़क जाम खुलवाया गया. घायल का कहना है कि 14 चक्का से ऊपर ट्रकों से बालू की धुलाई पर प्रतिबंध है. इसके बावजूद नियम को ताक पर खड़ा कर बालू की ढुलाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- पटना: सड़क हादसे में शिक्षक और राजमिस्त्री की मौत

आए दिन होते हैं हादसे
इस संबंध में पूछे जाने पर दिघवारा थाना अध्यक्ष डीके दास ने बताया कि इस घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं हैं. अभी तक घटना स्थल रेलवे के दायरे में होने के कारण वहां रेल पुलिस मौजूद था. बता दें कि इस मुख्य मार्ग पर दिन-रात हजारों ओवरलोड बालू लदा ट्रैक्टर फर्राटा मारकर गुजरते रहते हैं. लेकिन इसे मना करने वाला कोई नहीं है. इसको लेकर आए दिन कोई न कोई घटना घटित होती रहती है.

सारण: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला छपरा-हाजीपुर एनएच-19 के शीतलपुर बस्ती जलाल ढाला के पास का है. जहां 18 चक्का बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो से टकरा गया. धक्का लगने के बाद वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और स्कॉर्पियो पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- बेतिया: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज

सड़क जाम की बनी स्थिति
वहीं, इस हादसे के बाद मौके पर सड़क जाम की स्थिति बन गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से कुछ समय बाद किसी तरह सड़क जाम खुलवाया गया. घायल का कहना है कि 14 चक्का से ऊपर ट्रकों से बालू की धुलाई पर प्रतिबंध है. इसके बावजूद नियम को ताक पर खड़ा कर बालू की ढुलाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- पटना: सड़क हादसे में शिक्षक और राजमिस्त्री की मौत

आए दिन होते हैं हादसे
इस संबंध में पूछे जाने पर दिघवारा थाना अध्यक्ष डीके दास ने बताया कि इस घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं हैं. अभी तक घटना स्थल रेलवे के दायरे में होने के कारण वहां रेल पुलिस मौजूद था. बता दें कि इस मुख्य मार्ग पर दिन-रात हजारों ओवरलोड बालू लदा ट्रैक्टर फर्राटा मारकर गुजरते रहते हैं. लेकिन इसे मना करने वाला कोई नहीं है. इसको लेकर आए दिन कोई न कोई घटना घटित होती रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.