सारण: छपरा-सोनपुर रेलखंड पर छपरा ग्रामीण स्टेशन के समीप मालगाड़ी रविवार की रात को करीब 12:10 बजे दुर्घटना के शिकार हो गई. छपरा कचहरी स्टेशन से उक्त ट्रेन 12:02 पर प्रस्थान की. स्टेशन से गुजरते समय एक डिब्बे के दो पहिए पटरी से उतर गए. घटना की सूचना स्टेशन कंट्रोल को दिया गया. जिसके बाद दुर्घटना सहायता भेजा गया. उसके बाद ट्रेनों का परिचालन बहाल हो सका. इस घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
छपरा ग्रामीण स्टेशन के पास ट्रेन हादासा, कोई हताहत नहीं
इस घटना से करीब आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. रविवार रात करीब 12:10 बजे दुर्घटना की सूचना मिलने पर दुर्घटना सहायता यान के लिए हूटर बजाया गया और सभी रेल कर्मचारी छपरा जंक्शन पहुंचे. रात को 2:10 बजे दुर्घटना सहायता रवाना किया गया. दुर्घटना सहायता यान पर सवार ट्रैकमैन, कैरिज और वैगन के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के डिब्बे को इंजन से डिस्कनेक्ट किया और उसे पटरी पर लाया गया. इस घटना की जांच के आदेश मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी द्वारा दे दिया गया है.
पढे़ं: तेजस्वी के काफिले की दस गाड़ियां आपस में टकराईं, बाल-बाल बचे नेता प्रतिपक्ष
बताया जा रहा है कि ट्रेन में 27 डिब्बे एक एसएलआर कोच लगाया गया था. वहीं सीजीएस माल ट्रेन इंजन से पहला डिब्बा ही पटरी से उतरा था. इसके आगे के दोनों एक्सेल के दोनों चक्के पटरी से उतर गए थे. इस घटना को लेकर स्थानीय स्तर पर संयुक्त जांच दल द्वारा जांच रिपोर्ट रेल प्रशासन को दिया गया है.