ETV Bharat / state

CSIR में 85 वीं रैंक लाकर सारण की बेटी नाजिया ने जिले और राज्य का बढ़ाया मान

सारण की नाजिया ने देश का कठिनतम परीक्षा सीएसआईआर में 85 वां ऑल इंडिया रैंक प्राप्त (Nazia has secured 85th All India Rank) कर जिले का मान बढ़ा दिया है. नाजिया की इस सफलता पर परिवार वाले और गांव के लोगों में खुशी का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर.

सारण की बेटी नाजिया ने जिले और राज्य का बढ़ाया मान
सारण की बेटी नाजिया ने जिले और राज्य का बढ़ाया मान
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 4:30 PM IST

सारण: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Science and Technology) के तत्वावधान में आयोजित वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद हेतु यूजीसी के द्वारा संपन्न देश के प्रतिष्ठित और कठिनतम ज्वाइंट सीएसआईआर परीक्षा को सारण की बेटी नाजिया हसन ने क्रैक करने में सफलता हासिल की है. नाजिया ने देश भर में 85 वीं रैंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम बुलंद किया है. नाजिया ने अपने तीसरे प्रयास में उक्त सफलता हासिल की है. शहर के जीनत मंजिल, करीमचक, राहत रोड निवासी स्व. रशीद अहमद उर्फ पुन्नु व माता नसीम बानो के तीन बेटों के बाद जन्मी नाजिया बचपन से ही मेधावी रही हैं. छपरा से ही उन्होंने प्रारम्भिक से पीजी स्तर तक की पढ़ाई अपने दम पर पूरी की है.

ये भी पढ़ें- मिलिए भावना नंदा से, 31वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में बनीं टॉपर

सतत प्रयास और सेल्फ स्टडी को सफलता की कुंजी मानती हैं नाजिया: नाजिया ने पीजी में पढ़ते हुए इंटर और स्नातक स्तर तक की छात्राओं को साइंस विषय का ट्यूशन भी दिया. नाजिया लक्ष्य निर्धारित कर सतत प्रयास और सेल्फ स्टडी को सफलता की कुंजी मानती हैं. नाजिया ने बताया कि परिवार के सभी लोग सेल्फ मेड हैं. बड़े भाई अराफात रिम्स से एमबीबीएस और एमडी करने के बाद सऊदी अरब के शाही अस्पताल में सीनियर डाक्टर हैं. दूसरे भाई फिरोज मनोविज्ञानी हैं तो तीसरे भाई नदीम कालीन के अंतरराष्ट्रीय मार्केटिंग में हैं. वहीं नाजिया के पति कलीम अहमद एसबीआई के आरबीओ छपरा में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं.


दो बेटियों की मां हैं नाजिया: नाजिया कुशल गृहणी और दो बेटियों की मां हैं. उन्होंने कहा कि पति और भाइयों से प्रेरित होकर उच्च लक्ष्य निर्धारित किया. परिवार की पूरी जिम्मेदारी उठाते हुए उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी. माता पिता के आशीर्वाद और गुरुजनों के विश्वास से सफलता मिली. उन्होंने अपनी शिक्षा में गाइड और गुरु प्रोफेसर डॉ. राकेश प्रसाद का महत्वपूर्ण योगदान माना. साथ ही सीएसआईआर के तैयारी में सही मार्गदर्शन के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मो. वसीम एवम डॉक्टर हादिया हुसैन को धन्यवाद दिया. नाजिया की सफलता पर शहजाद अहमद, इर्शाद अहमद, शाहिद जमाल, नदीम अहमद, फहीम अहमद, नकीब अहमद, रेहान अहमद, डॉ मुअज्जम अज्म आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए अनेक लोगों ने बधाई दिया है.

ये भी पढ़ें- शेखपुरा की रुचि सिन्हा ने बढ़ाया जिले का मान, 31वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में हासिल की सफलता

सारण: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Science and Technology) के तत्वावधान में आयोजित वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद हेतु यूजीसी के द्वारा संपन्न देश के प्रतिष्ठित और कठिनतम ज्वाइंट सीएसआईआर परीक्षा को सारण की बेटी नाजिया हसन ने क्रैक करने में सफलता हासिल की है. नाजिया ने देश भर में 85 वीं रैंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम बुलंद किया है. नाजिया ने अपने तीसरे प्रयास में उक्त सफलता हासिल की है. शहर के जीनत मंजिल, करीमचक, राहत रोड निवासी स्व. रशीद अहमद उर्फ पुन्नु व माता नसीम बानो के तीन बेटों के बाद जन्मी नाजिया बचपन से ही मेधावी रही हैं. छपरा से ही उन्होंने प्रारम्भिक से पीजी स्तर तक की पढ़ाई अपने दम पर पूरी की है.

ये भी पढ़ें- मिलिए भावना नंदा से, 31वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में बनीं टॉपर

सतत प्रयास और सेल्फ स्टडी को सफलता की कुंजी मानती हैं नाजिया: नाजिया ने पीजी में पढ़ते हुए इंटर और स्नातक स्तर तक की छात्राओं को साइंस विषय का ट्यूशन भी दिया. नाजिया लक्ष्य निर्धारित कर सतत प्रयास और सेल्फ स्टडी को सफलता की कुंजी मानती हैं. नाजिया ने बताया कि परिवार के सभी लोग सेल्फ मेड हैं. बड़े भाई अराफात रिम्स से एमबीबीएस और एमडी करने के बाद सऊदी अरब के शाही अस्पताल में सीनियर डाक्टर हैं. दूसरे भाई फिरोज मनोविज्ञानी हैं तो तीसरे भाई नदीम कालीन के अंतरराष्ट्रीय मार्केटिंग में हैं. वहीं नाजिया के पति कलीम अहमद एसबीआई के आरबीओ छपरा में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं.


दो बेटियों की मां हैं नाजिया: नाजिया कुशल गृहणी और दो बेटियों की मां हैं. उन्होंने कहा कि पति और भाइयों से प्रेरित होकर उच्च लक्ष्य निर्धारित किया. परिवार की पूरी जिम्मेदारी उठाते हुए उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी. माता पिता के आशीर्वाद और गुरुजनों के विश्वास से सफलता मिली. उन्होंने अपनी शिक्षा में गाइड और गुरु प्रोफेसर डॉ. राकेश प्रसाद का महत्वपूर्ण योगदान माना. साथ ही सीएसआईआर के तैयारी में सही मार्गदर्शन के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मो. वसीम एवम डॉक्टर हादिया हुसैन को धन्यवाद दिया. नाजिया की सफलता पर शहजाद अहमद, इर्शाद अहमद, शाहिद जमाल, नदीम अहमद, फहीम अहमद, नकीब अहमद, रेहान अहमद, डॉ मुअज्जम अज्म आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए अनेक लोगों ने बधाई दिया है.

ये भी पढ़ें- शेखपुरा की रुचि सिन्हा ने बढ़ाया जिले का मान, 31वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में हासिल की सफलता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.