छपरा: जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. किशोरी ने एक लड़के के प्यार को ठुकराया तो सनकी प्रेमी सुबह पांच बजे गलत इरादे से उसके घर में घुस गया और लड़की (Girl Murderd In Chhapra) के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. लड़की के शोर मचाने पर उसकी मां वहां पहुंच गई.
पढ़ें- गर्लफ्रेंड ने ब्लॉक किया नंबर तो बॉयफ्रेंड ने मार डाला, तह तक जांच पहुंची तो दंग रह गई पुलिस
छपरा में सिरफिरे आशिक ने की किशोरी की हत्या: मां के आनेम से सिरफिरा आशिक डर गया और दुष्कर्म में नाकाम होने पर किशोरी की निर्मम हत्या कर दी. वहीं उसकी मां पर भी चाकू से कई बार वार किया. किशोरी के परिजनों का कहना है कि गला काटकर निर्मम हत्या की गई है. चाकू से हमला किया गया था.
बोले परिजन- 'एक तरफा प्यार में नाकाम होने पर मार डाला': मामला मढ़ौरा गौरा ओपी का है. आरोपी पड़ोस का ही एक युवक है. साथ ही आरोपी युवक की किशोरी ममेरी बहन बतायी जाती है. हमले में किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसकी मां की चाकू से कई बार वार किए जाने के कारण हालत गंभीर बनी हुई है.
मां पीएमसीएच रेफर: चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. भीड़ देखकर सिरफिरा आशिक वहां से भाग निकला. खून से लथपथ मां को लोगों ने छपरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. लेकिन घायल महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है.
सिरफिरा फरार: घटना के बाद लड़का और उसके परिजन परिजन फरार हैं. पुलिस ने शव का पोस्टमोर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. सिरफिरे की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.