छपराः बिहार के छपरा के एक गांव में एक परिवार को गांववालों ने जमकर (Fight over inter caste marriage in Chapra) पीटा. उस परिवार का दोष सिर्फ इतना था कि उस घर की बेटी ने अंतरजातीय विवाह किया था और उसके परिवार ने इसे स्वीकार कर लिया था. बस इसी बात पर समाज के ठेकेदारों ने लड़की के साथ-साथ उसके पिता, भाई और मां की भी पिटाई कर दी. अब सभी अस्पताल में भर्ती हैं. लड़की के भाई की हालत गंभीर बनी हुई है. यह मामला जिले के मशरक प्रखंड के घोघिया गांव का है.
ये भी पढ़ेंः काम के बहाने लड़की के घर आता था लड़का, आंखें चार हुई तो सरपंच ने सुनाया यह फरमान
समाज के ठेकेदारों ने पूरे परिवार की कर दी पिटाईः दरअसल, घोघिया गांव में एक लड़की कुछ महीने पहले घर से भागकर पंजाब चली गई थी और वहीं दूसरे जाति के एक युवक से कोर्ट में शादी कर ली. करीब छह महीने बाद लड़की अपने घर आई थी. बेटी के इतने दिनों बाद घर आने पर मां-बाप ने भी सभी गिले-शिकवे भूलकर उसे अपना लिया. बस यही बात समाज के तथाकथित ठेकेदारों के नागवार गुजरी और समाज की प्रतिष्ठा की दुहाई देते हुए दबंगों ने लड़की और उसके परिवार वालों की पिटाई कर दी. लड़की का दोष सिर्फ इतना था कि उसने अंतरजातीय विवाह किया था और उसके परिवार वालों का दोष यह था कि, उसने अपनी बेटी को इसके बावजूद अपना लिया.
छह माह पहले पंजाब में प्रतीमा ने की थी इंटरकास्ट मैरिजः लड़की की मां शिवकुमारी देवी ने बताया कि मेरी बेटी प्रतिमा छह महीने पहले भाग कर पंजाब चली गई थी और कोर्ट में जागीर खान नाम के युवक से अंतरजातीय विवाह कर ली. इसके बाद जब मेरी बेटी घर पहुंची तो हमलोगों ने अपना लिया. इस बात को लेकर गांव वाले खफा हो गए और मेरी बेटी के साथ मारपीट करने लगे. गांव वालों ने बेटी को घर में रखने का विरोध किया और जमकर मारमीट की. इसमें मेरी बेटी, दामाद, बेटा और पति सब घायल हो गए. सभी को मशरक पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
पीड़ित परिवार ने थाने में दिया आवेदनः लड़की की मां ने बताया कि गांव के ही रंजन राम, ज्ञानचन्द्र राम पिता बटोही राम और राजेंद्र राम ने हमलोगों के साथ मारपीट की. उनलोगों ने कहा कि तुमने अपनी बेटी को अंतरजातीय विवाह करने के बाद घर में क्यों रखा है. इसे घर से निकालो. ऐसा नहीं करने पर इनलोगों ने और लोगों के साथ मिलकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की. पीड़ित परिवार ने थाने में आवेदन भी दिया है. वैसे थाने में दूसरी तरफ से भी आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
"मेरी बेटी छह महीने पहले पंजाब जाकर जागीर खान नाम के एक युवक से शादी कर ली थी. अभी छठ में घर आई है. बस इसी बात कर गांव के कुछ लोगों ने विरोध किया. गांववालों ने कहा कि अपनी बेटी को अब आप लोग अपने घर में नहीं रख सकते हैं. जब हमलोगों ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता तो गांववालों ने मारपीट शुरू कर दी" - शिव कुमारी, घायल