सारण: गड़खा बाजार में प्रतिदिन लगने वाले जाम से यात्रियों समेत दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रतिदिन सुबह से लेकर देर शाम तक जाम लगने से लोग परेशान हो गए हैं, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण जाम की समस्या कम नहीं हो रही है.
पुलिस के लिए भी रोज जाम की समस्या चुनौती बन चुकी है. प्रतिदिन जाम से छुटकारा दिलाने में पुलिस लगी रहती है. वाहन चालकों की लापरवाही और सड़क पर वाहन खड़ा कर सामान की खरीदारी करने वाले लोगों के चलते जाम लग जाती है. बालू के वाहन और छपरा पटना मुख्य मार्ग जर्जर होने से पटना की गाड़ियां इसी रोड से गुजरती हैं. इसलिए भी हमेशा जाम लगी रहती है.
रायपुरा-फुर्सतपुर बाईपास बनने के बाद छपरा से मुजफ्फरपुर जाने वाली गाड़ियों की संख्या कम हुई, लेकिन एनएच-19 की जर्जर हालत होने के कारण जाम से निजात नहीं मिल रही है. शहीद चौक पर ट्रक, बस समेत बड़े वाहनों को घुमाने के समय छपरा रोड, बसंत रोड, खोदाईबाग रोड, रेवा रोड और डोरीगंज रोड में जाम लग जाती है.
कई बार अतिक्रमण मुक्त हुआ बाजार फिर भी नहीं मिली जाम से मुक्ति
गड़खा बाजार को जिला प्रशासन के आदेश पर अंचलाधिकारी और पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया जाता है, परंतु कुछ दिनों बाद फिर से धीरे-धीरे दुकानदारों और ठेला पर सामान बेचने वालों द्वारा अतिक्रमण कर लिया जाता है. वहीं, बाइक और अन्य वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक नियम पालन नहीं करने से जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. दूरदराज के गांव से गड़खा अस्पताल और ब्लॉक आने वाले लोगों को जाम के कारण काफी परेशानी होती है. थानाध्यक्ष अमितेश कुमार ने बताया कि जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है. जवान जाम हटाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. वाहन चालकों की लापरवाही के चलते अधिक दिक्कत आती है.