छपराः बिहार के सारण जिले के रिविलगंज थाना पुलिस ने सेंगर टोला रेलवे अंडर पास के समीप सोमवार को अपराध की साजिश कर रहे 4 अपराधियों को गिरफ्तार (Four criminals arrested in Rivilganj ) किया है. रिविलगंज थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली थी कि आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं. इसी दौरान एक टीम बनाकर सेंगर टोला अंडर पास के समीप छापेमारी की गई. चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़ेंः छपरा में हथियार के बल पर बैंक मैनेजर से 50 हजार की लूट
हथियार और बाइक बरामदः गिरफ्तार अपराधी में रिविलगंज थान क्षेत्र बड़का बैजुटोला निवासी शत्रुधन सिंह के पुत्र बादल सिंह, रिविलगंज गोदना नसरुद्दीन खान के पुत्र कलामुद्दीन उर्फ छोटू, रिविलगंज थाना क्षेत्र के बड़का बैजुटोला शंकर दयाल ठाकुर के पुत्र धनु ठाकुर, रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना मोर के हरेराम राय के पुत्र अभय कुमार राय हैं. अपराधियों के पास से बरामद 6 मोटरसाइकिल, 1 कट्टा, 2 गोली, 4 मोबाइल, 2 चाइनीज चाकू, चाबी का गुच्छा बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधी लूट चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
इसे भी पढ़ेंः छपरा में प्रचार वाहन की ठोकर से बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
छह दिसंबर को हुई थी लूटः हाल ही में छह दिसंबर को रिविलगंज थाना क्षेत्र के छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर मुकरेरा के समीप से हथियार के भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. आरबीएल के मैनेजर राहुल कुमार सिन्हा ने थाना में दिये आवेदन में बताया था कि एकमा आरबीएल फींसर्व के अपने ब्रांच से कार्य खत्म कर छपरा के लिए लौट रहे थे. इसी बीच मुकरेरा वीआईपी चिमनी के समीप रात्रि साढ़े 8 बजे चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर रोककर कलेक्शन किया हुआ. 50 हजार रुपए, अंगूठी, चेन, मोटरसाइकिल, मोबाइल तथा बैंक की चाबी लूट कर कोपा की तरफ फरार हो गया था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी.