सारण: बिहार के सारण (Saran) जिले में चौर के पानी में एक बुजुर्ग का शव (Dead Body) बरामद हुआ है. बुजुर्ग का शव चौर के पानी में मिलने की सूचना रामपुर अटौली पंचायत में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मृतक की पहचान पूर्व शिक्षक नरेंद्र ओझा के रूप में हुई है. नरेंद्र ओझा रामपुर अटौली पंचायत के कुम्हैला गांव के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: बहन से सांप को राखी बंधवा रहा था भाई तभी नाग ने काटा, युवक की मौत
स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मृत शिक्षक नरेंद्र ओझा का शव चौर के पानी से बाहर निकाला गया. घटना की सूचना कुम्हैला गांव में परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया. अवकाश प्राप्त शिक्षक नरेंद्र ओझा डोइला बाजार से घर लौट रहे थे, इसी बीच चौर के पानी में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. पूर्व शिक्षक नरेंद्र ओझा के निधन से रामपुर अटौली पंचायत को अपूरणीय क्षति हुई है.
रिटायर्ड शिक्षक का शव पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार एक शिक्षाविद होने के साथ-साथ मिलनसार व्यक्ति भी थे, जो अब नहीं रहे. उनके निधन पर कई बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने शोक व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें- Video: बाढ़ से नाले में गिरी पिकअप, लोगों ने ड्राइवर और खलासी को बचाया
गौरतलब है कि सारण जिले में आई बाढ़ (Flood) के कारण हर जगह पानी ही पानी है. जरा सी असावधानी के कारण बड़ी दुर्घटना हो जा रही है और लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है. बाढ़ आने से प्रत्येक वर्ष यहां के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.