सारण: कोरोना और बाढ़ के बीच बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से जारी है. चुनावी साल में सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में दौरा करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में अमनौर के पूर्व विधायक मंटु सिंह अपने क्षेत्र में भ्रमण करते नजर आए. उन्होंने लोगों से मिलकर नीतीश सरकार की उपलब्धियां बताई.
अमनौर विधानसभा के पूर्व विधायक मंटु सिंह ने विधानसभा क्षेत्र कई पंचायतों में गांवों में दौरा किया. वे अमनौर प्रखंड के शेखपुरा पंचायत अंतर्गत पैगा बाजार पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. उन्होंने निशुल्क सिलाई और प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन किया. जिसमें आसपास के कई महिला और पुरुष शामिल हुए.
पूर्व विधायक की जनता से अपील
पूर्व विधायक मंटु सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अपने कार्यों को लेकर जनता के बीच फिर एक बार उतरने की बात कही. साथ ही सहयोगी दल भाजपा के विधायक पर निशाना भी साधा. मंटु सिंह ने कहा कि हमने जितना विकास 5 साल में किया था, उतना विकास अन्य 5 सालों में नहीं हुआ. इससे मंटु सिंह का इशारा अपने सहयोगी दल बीजेपी के विधायक चोकर बाबा पर था. हालांकि टिकट किसे मिलेगा इस पर कोई जानकारी अब तक नहीं है.