ETV Bharat / state

जीआर राशि नहीं मिलने से रामपुर में बाढ़ पीड़ितों ने किया प्रदर्शन, वोट बहिष्कार की दी चेतावनी - सारण न्यूज

सारण के रामपुर में जीआर राशि नहीं मिलने से नाराज बाढ़ पीड़ितों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि यदि हमें जल्द राशि नहीं मिलगी तो हमारी ओर से वोट का बहिष्कार किया जाएगा.

patna
पटना
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 1:37 PM IST

सारण(गरखा): बाढ़ पीड़ितों को अब तक जीआर राशि नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए बुधवार को रामपुर पंचायत के गलिमापुर गांव के तीन मुहानी सड़क जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों की ओर से जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. पंचायत के विभिन्न जगहों पर वोट बहिष्कार का पोस्टर लगाया.

बाढ़ पीड़ितों का हंगामा
ग्रामीणों ने कहा कि जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण अब तक बाढ़ पीड़ितों के बीच मदद की राशि नहीं पहुंच पायी है. पूछने पर तरह-तरह के बहाने बनाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि बाढ़ की राशि नहीं मिली तो विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार किया जाएगा. बाढ़ पीड़ितों को राशि नहीं मिलने से जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच रोज कहासुनी हो रही है. जिस कारण जनप्रतिनिधियों की परेशानी बढ़ गई है.

दोबारा घुसा बाढ़ का पानी
मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश राय ने कहा कि डीएम, एसडीओ और सीओ को बार-बार सूचना दी जा रही है. लेकिन अब तक जीआर की राशि बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिल पायी है. पहली बाढ़ की राशि अभी मिली भी नहीं थी कि रामपुर, मिठेपुर, बाजितपुर, जलाल बसंत पंचायत में दोबारा बाढ़ का पानी आ गया. इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि श्रीभगवान सिंह, उपमुखिया नरेश राय, वार्ड सदस्य रामु मांझी, सुरेश राय, मुरली सिंह और मिथिलेश सिंह सहित कई ग्रमीण मौजूद रहे.

सारण(गरखा): बाढ़ पीड़ितों को अब तक जीआर राशि नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए बुधवार को रामपुर पंचायत के गलिमापुर गांव के तीन मुहानी सड़क जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों की ओर से जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. पंचायत के विभिन्न जगहों पर वोट बहिष्कार का पोस्टर लगाया.

बाढ़ पीड़ितों का हंगामा
ग्रामीणों ने कहा कि जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण अब तक बाढ़ पीड़ितों के बीच मदद की राशि नहीं पहुंच पायी है. पूछने पर तरह-तरह के बहाने बनाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि बाढ़ की राशि नहीं मिली तो विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार किया जाएगा. बाढ़ पीड़ितों को राशि नहीं मिलने से जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच रोज कहासुनी हो रही है. जिस कारण जनप्रतिनिधियों की परेशानी बढ़ गई है.

दोबारा घुसा बाढ़ का पानी
मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश राय ने कहा कि डीएम, एसडीओ और सीओ को बार-बार सूचना दी जा रही है. लेकिन अब तक जीआर की राशि बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिल पायी है. पहली बाढ़ की राशि अभी मिली भी नहीं थी कि रामपुर, मिठेपुर, बाजितपुर, जलाल बसंत पंचायत में दोबारा बाढ़ का पानी आ गया. इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि श्रीभगवान सिंह, उपमुखिया नरेश राय, वार्ड सदस्य रामु मांझी, सुरेश राय, मुरली सिंह और मिथिलेश सिंह सहित कई ग्रमीण मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.