ETV Bharat / state

'घर से निकलते ही छाती भर पानी में डूब जाते हैं, आप लोग आए हैं, कोई अधिकारी नहीं आते' - बाढ़ पीड़ित

बाढ़ पीड़ित लोगों ने कहा कि पिछले 10 दिनों से इलाके की हालात खराब हैं. बाढ़ का पानी कई इलाकों में घुस चुका है. जिससे लोगों का सड़क से संपर्क टूट चुका है. लोगों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण इलाके के सभी बरसाती नदी उफान पर हैं.

सारण
सारण
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 6:45 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 8:58 PM IST

सारण: तरैया प्रखंड के माधोपुर पंचायत अंतर्गत अरदेवा गांव के वार्ड नंबर-10 में तेजी से बाढ़ का पानी बढ़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव की सड़कों पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. जिससे सड़कें ध्वस्त हो चुकी है और जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.

जिला प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप
स्थानीय लोगों ने बताया कि हम लोगों को हर साल बाढ़ से दो-चार होना पड़ता है. बाढ़ में हम लोगों के घर डूब चुके हैं. लोगों के सामने खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है. यहां हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. कई बार जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई. लेकिन किसी भी अधिकारी ने गांव वालों का अभी तक सुध नहीं लिया है.

बाढ़ पीड़ितों के बीच ईटीवी भारत संवाददाता
बाढ़ पीड़ितों के बीच ईटीवी भारत संवाददाता

घर में घुसा बाढ़ का पानी
एक अन्य बाढ़ पीड़ित ने कहा कि हमारे घर में भी गंडक नदी का पानी घुस चुका है. जिसके बाद परिवार के लिए मुश्किलों का अंबार खड़ा हो गया है. उनके घर में उनकी पत्नी और बहू रहते हैं. उन्होंने कहा कि बुधवार को जब सुबह हो वह उठे, तो उन्होंने देखा कि कोसी नदी में जलस्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि बाढ़ का पानी उनके ना केवल गांव में घुस गया बल्कि उसका खुद का घर भी पूरी तरीके से जगमग्न हो चुका है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सड़क से टूटा संपर्क
बाढ़ पीड़ित लोगों ने कहा कि पिछले 10 दिनों से इलाके की हालात खराब हैं. बाढ़ का पानी कई इलाकों में घुस चुका है. जिससे लोगों का सड़क से संपर्क टूट चुका है. लोगों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण इलाके के सभी बरसाती नदी उफान पर है. पानी कई इलाके में सड़कों के ऊपर से गुजर रहा है. इसकी वजह से हमारे इलाके का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. लेकिन इसके बावजूद हमें किसी प्रकार की राहत नहीं मिली है.

सारण: तरैया प्रखंड के माधोपुर पंचायत अंतर्गत अरदेवा गांव के वार्ड नंबर-10 में तेजी से बाढ़ का पानी बढ़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव की सड़कों पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. जिससे सड़कें ध्वस्त हो चुकी है और जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.

जिला प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप
स्थानीय लोगों ने बताया कि हम लोगों को हर साल बाढ़ से दो-चार होना पड़ता है. बाढ़ में हम लोगों के घर डूब चुके हैं. लोगों के सामने खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है. यहां हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. कई बार जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई. लेकिन किसी भी अधिकारी ने गांव वालों का अभी तक सुध नहीं लिया है.

बाढ़ पीड़ितों के बीच ईटीवी भारत संवाददाता
बाढ़ पीड़ितों के बीच ईटीवी भारत संवाददाता

घर में घुसा बाढ़ का पानी
एक अन्य बाढ़ पीड़ित ने कहा कि हमारे घर में भी गंडक नदी का पानी घुस चुका है. जिसके बाद परिवार के लिए मुश्किलों का अंबार खड़ा हो गया है. उनके घर में उनकी पत्नी और बहू रहते हैं. उन्होंने कहा कि बुधवार को जब सुबह हो वह उठे, तो उन्होंने देखा कि कोसी नदी में जलस्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि बाढ़ का पानी उनके ना केवल गांव में घुस गया बल्कि उसका खुद का घर भी पूरी तरीके से जगमग्न हो चुका है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सड़क से टूटा संपर्क
बाढ़ पीड़ित लोगों ने कहा कि पिछले 10 दिनों से इलाके की हालात खराब हैं. बाढ़ का पानी कई इलाकों में घुस चुका है. जिससे लोगों का सड़क से संपर्क टूट चुका है. लोगों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण इलाके के सभी बरसाती नदी उफान पर है. पानी कई इलाके में सड़कों के ऊपर से गुजर रहा है. इसकी वजह से हमारे इलाके का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. लेकिन इसके बावजूद हमें किसी प्रकार की राहत नहीं मिली है.

Last Updated : Jul 24, 2020, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.