ETV Bharat / state

छपरा में मोबाइल ने बचाई युवक की जान, फायरिंग के दौरान गोली आकर पॉकेट में रखे फोन में अटकी

छपरा (Firing In Chapra) में एक युवक के लिए मोबाइल फोन जीवन रक्षक साबित हुआ है. भूमि विवाद को लेकर बदमाशों ने युवक को मारी गोली. फायरिंग की इस घटना में गोली सीधे आकर युवक के पॉकेट में रखे मोबाइल फोन में फंस गई. जिससे उसकी जान बच गई. पढ़ें पूरी खबर..

author img

By

Published : Jun 8, 2022, 9:44 PM IST

मोबाइल ने बचाई युवक की जान
मोबाइल ने बचाई युवक की जान

छपरा: बिहार के छपरा जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर पटीदार के द्वारा घर पर चढ़कर फायरिंग (Firing In Land Dispute In Chapra) की गई. जिसमें एक व्यक्ति के हाथ में गोली लग गई. वहीं, एक किशोर के पॉकेट में रखे मोबाइल के कारण उसकी जान बच गई. गोली उस किशोर के मोबाइल में फंस कर रह गई. जख्मी दोनों व्यक्ति नाना और नाती बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Crime in Araria: पूर्व के चुनावी रंजिश में जमकर बमबाजी और फायरिंग, 2 की हालत नाजुक

भूमि विवाद में फायरिंग: गोली लगने से जख्मी व्यक्ति की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुआलपुर गांव निवासी 65 वर्षीय रामजी राय के रुप में हुई है. वहीं, उनका नाती गड़खा थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव निवासी उमेश कुमार राय का 16 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार बताया गया है. जिसकी जान उसके पॉकेट में रखे मोबाइल ने बचा ली. घटना के संबंध में जख्मी रामजी राय और उनके नाती अरुण कुमार ने बताया कि दोनों स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित पोझी हाई स्कूल के समीप अपने किराना दुकान को बंद कर घर पहुंचे थे, तभी उनके पाटीदार दर्जनभर की संख्या में उनके दरवाजे पर पहुंचे और उन्हें जान से मारने की नियत से फायरिंग करनी शुरू कर दी.

पॉकेट में रखे फोन में फंसी गोली: फायरिंग के दौरान रामजी राय ने एक व्यक्ति का पिस्टल पकड़ लिया. जिसके चलते पिस्टल से चली गोली उनके हथेली को चीरती हुई निकल गई. जबकि, अन्य व्यक्ति द्वारा चलाई गई एक गोली अरुण कुमार के जींस के पॉकेट में रखे मोबाइल में फंस गई. गोली युवक के पॉकेट में रखे मोबाइल में फंसकर रह गई. नहीं तो उसकी जान जा सकती थी. उन्होंने, बताया कि पटीदार से चल रहे भूमि विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. फायरिंग के दौरान आधा दर्जन गोली उनके ऊपर चलाई गई, लेकिन भगवान ने उन्हें बचा लिया है. इस घटना के बाद परिजनों ने दोनों को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल ले गया. जहां उनका उपचार चल रहा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

छपरा: बिहार के छपरा जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर पटीदार के द्वारा घर पर चढ़कर फायरिंग (Firing In Land Dispute In Chapra) की गई. जिसमें एक व्यक्ति के हाथ में गोली लग गई. वहीं, एक किशोर के पॉकेट में रखे मोबाइल के कारण उसकी जान बच गई. गोली उस किशोर के मोबाइल में फंस कर रह गई. जख्मी दोनों व्यक्ति नाना और नाती बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Crime in Araria: पूर्व के चुनावी रंजिश में जमकर बमबाजी और फायरिंग, 2 की हालत नाजुक

भूमि विवाद में फायरिंग: गोली लगने से जख्मी व्यक्ति की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुआलपुर गांव निवासी 65 वर्षीय रामजी राय के रुप में हुई है. वहीं, उनका नाती गड़खा थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव निवासी उमेश कुमार राय का 16 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार बताया गया है. जिसकी जान उसके पॉकेट में रखे मोबाइल ने बचा ली. घटना के संबंध में जख्मी रामजी राय और उनके नाती अरुण कुमार ने बताया कि दोनों स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित पोझी हाई स्कूल के समीप अपने किराना दुकान को बंद कर घर पहुंचे थे, तभी उनके पाटीदार दर्जनभर की संख्या में उनके दरवाजे पर पहुंचे और उन्हें जान से मारने की नियत से फायरिंग करनी शुरू कर दी.

पॉकेट में रखे फोन में फंसी गोली: फायरिंग के दौरान रामजी राय ने एक व्यक्ति का पिस्टल पकड़ लिया. जिसके चलते पिस्टल से चली गोली उनके हथेली को चीरती हुई निकल गई. जबकि, अन्य व्यक्ति द्वारा चलाई गई एक गोली अरुण कुमार के जींस के पॉकेट में रखे मोबाइल में फंस गई. गोली युवक के पॉकेट में रखे मोबाइल में फंसकर रह गई. नहीं तो उसकी जान जा सकती थी. उन्होंने, बताया कि पटीदार से चल रहे भूमि विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. फायरिंग के दौरान आधा दर्जन गोली उनके ऊपर चलाई गई, लेकिन भगवान ने उन्हें बचा लिया है. इस घटना के बाद परिजनों ने दोनों को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल ले गया. जहां उनका उपचार चल रहा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.