छपरा: जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के बहरौली पंचायत के वार्ड नंबर-2 में सोमवार की मध्य रात्रि में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गई.,जिसमें लगभग 35 हजार रुपये भी हैं.
ये भी पढ़ें ...डिप्टी सीएम से मिले RJD के 3 विधायक, बोले तार किशोर- 'खिचड़ी पकने दीजिए'
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
अग्निकांड में पीड़ित की पहचान बहरौली वार्ड-2 के भीम सिंह पिता प्रभुनाथ सिंह के रूप में हुई है. मामले में परिजनों ने बताया कि घर के अधिकांश लोग गोवा में कार्यरत हैं. वहीं, मध्य रात्रि में ठंड का मौसम होने से परिवार की महिलाएं गहरी नींद में सोयी हुयी थी. तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.
ये भी पढ़ें ...कटिहार में गिरफ्तार अफगानी नागरिकों के पास थी LIC पॉलिसी और गैस कनेक्शन
आपदा प्रबंधन विभाग से मुवाअजा दिलवाने का भरोसा
जले सामानों में 35 हजार नकद और एलइडी टीवी समेत सेटअप बॉक्स, साड़ी, कपड़े और आधा दर्जन अटैची में बंद कपड़े समेत लाखों रुपये के सामान जल कर राख हो गए. मंगलवार की सुबह भी मौके पर पहुंचे बहरौली पंचायत के मुखिया अजीत सिंह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजा दिलवाने का भरोसा जताया है.