सारण: बीजेपी विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा पर मुकदमा दर्ज हुआ है. ये मुकदमा सारण पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन करने के मामले में लगाया है. इस बात की जानकारी छपरा के आरक्षी अधीक्षक हरि किशोर राय ने दी. सारण के जिलाधिकारी ने बताया कि डाक्टरों ने कोई भी ओपीडी सेवा को बंद नहीं की है और सभी डॉक्टर अपनी डियूटी पर तैनात हैं.
विधायक और डॉक्टर में बहस
बुधवार की रात छपरा अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी और सदर अस्पताल के डॉक्टर राकेश के बीच मरीज के इलाज को लेकर काफी बहस हो गई थी. इमरजेंसी में कार्यरत डॉक्टर राकेश ने विधायक के ऊपर गाली-गलौच करने का आरोप लगाया था. इसको लेकर डॉक्टर ने भगवान बाजार थाने में विधायक के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया था.
डॉक्टरों ने दी काम बंद करने की चेतावनी
विधायक की इस हरकत पर सदर अस्पताल के सभी डॉक्टर एकजुट होकर काम बंद करने की बात करने लगे. इसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा मामले पर हस्तक्षेप करते हुए विधायक पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया. इस पूरे मामले में विधायक ने कहा कि मैने ऐसी कोई बात नहीं कि जिसके कारण मुझपर मुकदमा दर्ज हो.