सारण: कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन में सरकार लोगों में राशन वितरण करवा रही है. इस दौरान सरकार राशन कार्ड और बिना राशन कार्ड दोनों को राशन दे रही. बुधवार को सलेमपुर कचहरी स्टेशन रोड में लोगों को पता चला कि बिना राशन कार्ड वालो को भी अनाज मिलेगा. इसके बाद पीडीएस डीलरों के यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.
इस मामले को लेकर दुकानदार ने कहा कि हमें सरकार से राशन उपलब्ध नहीं हुआ है. हमे जो आदेश पहले मिला था उसके तहत हम राशन कार्ड धारियों को राशन दे रहे हैं.
'एसडीओ कार्यालय मिला सिर्फ दिलासा'
वहीं, छ्परा में राज्य सरकार के इस निर्णय के आलोक में लोगों ने राशन दुकानदार से काफी बहस और गाली-गलौज की. स्थानीय निवासियों ने कहा कि हम कई बार इस मामले में जिलाधिकारी से मिल चुके हैं. वहां से कहा जाता है कि एसडीओ कार्यालय में जाकर बात करें.
गरीबों के आगे भुखमरी की स्थिति
लोगों ने कहा कि हम सभी लोग एसडीओ कार्यालय का चक्कर लगाकर लौट आए हैं. वहां हम लोगों के नाम पते और मोबाइल नंबर नोट कर के हमें वापस भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि हमारे पास राशन कार्ड नहीं है. आपदा की इस घड़ी में हमारे आगे खाने की समस्या है.