छपरा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बैंकों में कार्यरत महिला कर्मचारियों ने छपरा के नगरपालिका चौक पर धरना प्रदर्शन किया. इसमें सभी बैंकों की महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया. महिला कर्मियों ने बैंकों के विलय और निजीकरण का विरोध किया. इसके साथ ही बैंकों में खाली पड़े दो लाख से ज्यादा पदों को भरने की मांग की.
यह भी पढ़ें- छपरा-सीवान नेशनल हाईवे पर 2 कार के बीच आमने-सामने की टक्कर, 6 घायल
इन महिला बैंककर्मियों ने आगामी 15 और 16 मार्च को आयोजित राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल को सफल बनाने के लिए और अपनी मांगों के समर्थन में जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की. बैंककर्मियों ने कहा कि निजीकरण के विरोध में हम 15 और 16 मार्च को केन्द्र सरकार के काले कानून को लेकर पूरे देश में दो दिवसीय हड़ताल करेंगे. इस दौरान बैंको का सारा कामकाज ठप्प कर दिया जाएगा. यहां तक कि एटीएम सेवा भी बाधित किया जाएगा.
विरोध प्रदर्शन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व दीपिका, खुशबू ,श्वेता, मल्लिका, सारिका कुमारी, कुमारी शर्मिला और गरिमा श्रीवास्तव ने किया.