सारण : जब कोई बेटी, बाप का नाम रोशन करे तो पिता कितना खुश होता है इसकी तस्वीर सामने आयी है. सारण की बेटी जूही कुमारी (Juhi Kumari BPSC Saran) ने बीपीएससी में सफलता हासिल की तो पिता के आंखों से आंसू झलक पड़े. जूही के पिता अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता भावुक होकर रोने लगे. उन्होंने कहा कि ये तो खुशी के आंसू हैं.
ये भी पढ़ें - चाय वाले का बेटा बनेगा अधिकारी, BPSC किया पास
आलू प्याज बेचने वाले की बेटी बनी अफसर : दरअसल, मढ़ौरा में आलू-प्याज बेचने वाले अनिरुद्ध प्रसाद की बेटी जूही बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर ली (BPSC 66th Final Result) है. वो मढ़ौरा खुर्द की रहने वाली हैं. जूही कुमारी तीन बहन और एक भाई में सबसे छोटी हैं. उनके पिता आलू प्याज के थोक विक्रेता हैं जो मढ़ौरा में आलू प्याज बेचकर अपनी सबसे छोटी बेटी को पढ़ाया है.
''मैंने बेटा-बेटी में कभी फर्क नहीं किया. मैंने तो सौच लिया था, चाहे जमीन क्यों ना बेचनी पड़े, बेटा-बेटी को पढ़ाकर रहेंगे. आज मुझे अपनी बेटी पर गर्व है. ये खुशी के आसू हैं. जूही की इंटर तक पढ़ाई मढ़ौरा में हुई जबकि ग्रेजुएशन छपरा से की है. वो दो बार मेंस की परीक्षा में असफल होने के बाद तीसरी बार में सफलता हासिल की है.'- अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता, बीपीएससी पास करने वाली जूही के पिता
2020 में आया था विज्ञापन : बिहार लोक सेवा आयोग ने बुधवार को 66वीं संयुक्त बीपीएससी (66th BPSC Final Result ) के परीक्षा परिणाम को घोषित (BPSC 66th Final Result Released) कर दिया. वैशाली के रहने वाले सुधीर कुमार पहले टॉपर (BPSC Topper Sudhir Kumar Of Vaishali) बने हैं. बता दें कि इस परीक्षा के लिए 2020 में विज्ञापन आया था. जबकि, 2021 में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था. बीपीएससी 66वीं मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 1838 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए थे. लिखित परीक्षा में सफल 1838 उम्मीदवारों का साक्षात्कार आयोग कार्यालय में दिनांक 18.05.2022 से 22.06.2022 तक और दिनांक 05.07.2022 और दिनांक 18.07.2022 को कोविड प्रोटोकॉल के मानकों का ख्याल रखते हुए कराया गया था.
685 उम्मीदवारों का हुआ चयन : इंटरव्यू में कुल 1768 उम्मीदवार शामिल हुए थे. वहीं, 70 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे. कुल 689 रिक्तियों के विरूद्ध संयुक्त मेरिट लिस्ट तैयार की गई. जिसके तहत विभागवार और रिक्तिवार सेवा आवंटन किया गया. 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 689 रिक्तियों के विरुद्ध 685 उम्मीदवारों (25 दिव्याग उम्मीदवारों और 13 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित श्रेणी के उम्मीदवारों सहित) का चयन करते हुए फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है.