ETV Bharat / state

छपरा: नीलगाय के आतंक से किसान बेहाल, प्रशासन से नहीं मिल रही मदद - Farmers of Chhapra upset

Chhapra News छपरा के किसान नीलगाय के आतंक से बेहद (Farmers of Chhapra upset) परेशान हैं. जिले के कई प्रखण्डों के खेतों में लगे फसल को आए दिन नीलगाय एक ही झटके में बर्बाद कर देते हैं. इससे किसानों में आक्रोश बढ़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

छपरा में नील गाय से किसान परेशान
छपरा में नील गाय से किसान परेशान
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 11:08 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा में नीलगायों ने सैकड़ों एकड़ फसल को बर्बाद (Hundreds of acres of crop wasted in Chhapra) कर दिया है. छपरा के एकमा प्रखंड के परसा पूर्वी पंचायत ग्राम धनौती गांव में सैकड़ों नीलगायों ने डेरा डाल रखा है. नील गाय का झुंड आकर फसल को नष्ट कर देता है. किसानों का कहना है कि नीलगाय से तंग होकर कुछ लोग तो खेती करना भी छोड़ दिए हैं. इससे किसानों काफी आक्रोश है.

ये भी पढ़ें : छपरा में ट्रेन की चपेट में आए दो लोग, छात्रा और युवक की मौत

नहीं हो रही कार्रवाई: नीलगाय के हमले से किसानों की फसल का काफी नुकसान हो रहा है. इसके विरोध के लिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके कारण किसानों में काफी रोष है. किसानों का कहना है कि घर से लगाई गई पूंजी भी वापस नहीं आ रही है. नील गाय गेहूं की खेती हो चाहे अरहर चना,मटर, गोभी, मकई,सरसो, की खेती को नष्ट कर दे रहा है.

किसान हैं परेशान: किसानों ने राज्य सरकार और सारण जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि नीलगाय को पकड़ने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए ताकि फसलों की रक्षा हो सके. गौरतलब है कि नील गायों के बढ़ती संख्या से किसान काफी परेशान हैं क्योंकि नीलगाय किसानों की खड़ी फसल को नष्ट कर दे रहा है.

नीलगायों ने खड़ी फसल को किया बर्बाद: बता दें कि किसान पिछले कई सालों से नीलगायों के आतंक से फसल बचाने के लिए कई उपाय कर चुके हैं. शाम ढलते ही सैकड़ों की संख्या में नीलगाय खेतों में पहुंच जाते हैं. पूरी रात फसल वाले खेतों में तांडव मचाते हैं. जिससे किसानों को काफी नुकसान होता है. किसान वन विभाग से गुहार लगा रहे हैं कि इन नीलगायों को पकड़ा जाए और इन्हें जंगल की तरफ ले जाया जाए.

छपरा: बिहार के छपरा में नीलगायों ने सैकड़ों एकड़ फसल को बर्बाद (Hundreds of acres of crop wasted in Chhapra) कर दिया है. छपरा के एकमा प्रखंड के परसा पूर्वी पंचायत ग्राम धनौती गांव में सैकड़ों नीलगायों ने डेरा डाल रखा है. नील गाय का झुंड आकर फसल को नष्ट कर देता है. किसानों का कहना है कि नीलगाय से तंग होकर कुछ लोग तो खेती करना भी छोड़ दिए हैं. इससे किसानों काफी आक्रोश है.

ये भी पढ़ें : छपरा में ट्रेन की चपेट में आए दो लोग, छात्रा और युवक की मौत

नहीं हो रही कार्रवाई: नीलगाय के हमले से किसानों की फसल का काफी नुकसान हो रहा है. इसके विरोध के लिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके कारण किसानों में काफी रोष है. किसानों का कहना है कि घर से लगाई गई पूंजी भी वापस नहीं आ रही है. नील गाय गेहूं की खेती हो चाहे अरहर चना,मटर, गोभी, मकई,सरसो, की खेती को नष्ट कर दे रहा है.

किसान हैं परेशान: किसानों ने राज्य सरकार और सारण जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि नीलगाय को पकड़ने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए ताकि फसलों की रक्षा हो सके. गौरतलब है कि नील गायों के बढ़ती संख्या से किसान काफी परेशान हैं क्योंकि नीलगाय किसानों की खड़ी फसल को नष्ट कर दे रहा है.

नीलगायों ने खड़ी फसल को किया बर्बाद: बता दें कि किसान पिछले कई सालों से नीलगायों के आतंक से फसल बचाने के लिए कई उपाय कर चुके हैं. शाम ढलते ही सैकड़ों की संख्या में नीलगाय खेतों में पहुंच जाते हैं. पूरी रात फसल वाले खेतों में तांडव मचाते हैं. जिससे किसानों को काफी नुकसान होता है. किसान वन विभाग से गुहार लगा रहे हैं कि इन नीलगायों को पकड़ा जाए और इन्हें जंगल की तरफ ले जाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.